ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट के कार्यालय में दिशाेम गुरु के निधन पर हुआ शोक सभा
दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन के निधन पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के दफ्तर में शोक सभा का किया गया आयोजन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन हो गया।ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के दफ्तर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।शिबू सोरेन पिछले 19 जून से अस्वस्थ थे और दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती थे। 4 अगस्त 2025 को उन्होंने अंतिम सांस ली। मुख्तार आलम खान ने कहा के दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड की राजनीति में आदिवासी अस्मिता और अधिकारों की लड़ाई का बड़ा चेहरा रहे। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी ने कहा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक दिशोम गुरु थे।उनके निधन की खबर से पूरे झारखंड में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान,सेंट्रल पीस कमेटी के सदस्य मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अयूब अली, सैफुल्लाह खान,फिरोज आलम, सिद्दीकी अली,शहीद परवेज, ताहिर हुसैन सोहेल अख्तर अंसारी, मास्टर खुर्शीद आलम खान, मोहम्मद जमशेद अली रिज्वानुल जमा, मीनू आदिल खान, मोहम्मद रहमत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।


