सिक्खों के 9 वे गुरु तेग बहादुर सिंह की पालकी जागृति यात्रा असम से पहुंचा जमशेदपुर,शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर पंजाब के लिए किया प्रस्थान।


जमशेदपुर : सिक्खों के 9 वे गुरु तेग बहादुर सिंह की पालकी और उनके अस्त्र शास्त्र की जागृति यात्रा असम से आरंभ होकर जमशेदपुर पहुंचा जहां से विभिन्न जिलों से होते हुए पंजाब तक जाएगी। जागृति यात्रा जमशेदपुर रात्रि 2 बजे पहुंची। बुधवार को जमशेदपुर के टेल्को से यात्रा आरंभ की गई जो बर्मामाइंस, जुगसलाई,स्टेशन होते हुए बिस्टुपुर गुरुद्वारा पहुंची,जहां लंगर का आयोजन किया गया ।


जिसके बाद शाम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से डोबो होते हुए रांची पहुंचेगी जहां से पंजाब के लिए प्रस्थान करेगी। गुरु तेग बहादुर जी के बारे में बताया जाता है कि वे मुग़ल आक्रांता औरंगजेब के खिलाफ लड़ाई लड़े थे जो मुगलों की स्वाधीनता स्वीकार करने के बजाय अपना सर कटवाना उचित समझा वे इस लड़ाई को नहीं लड़ते तो सनातन खतरे में पड़ जाता । इस कारण सिख समुदाय अपने इस गुरु को क्रांति कारी की नजर से देखते हुए उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लेता है।