Breaking News

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा मे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा मे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग

जमशेदपुर क्राइम: बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा – SSP पियूष पांडेय एवं CITY SP कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में SIT की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, ₹10.69 लाख नकद, पिस्टल और इनोवा कार बरामद जमशेदपुर क्राइम: बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा – SSP पियूष पांडेय एवं CITY SP कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में SIT की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, ₹10.69 लाख नकद, पिस्टल और इनोवा कार बरामद

24 घंटे बालू का अवैध खनन, हुरलूँग एवं स्वर्णरेखा घाट पर बालू माफियाओं का बोलबाला – माइनिंग विभाग और पुलिस पर उठे सवाल ? 24 घंटे बालू का अवैध खनन, हुरलूँग एवं स्वर्णरेखा घाट पर बालू माफियाओं का बोलबाला – माइनिंग विभाग और पुलिस पर उठे सवाल ?

जमशेदपुर : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभागों को दिए सख्त निर्देश जमशेदपुर : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभागों को दिए सख्त निर्देश

जमशेदपुर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे गुड़ाबांदा प्रखंड के कारलाबेड़ा गांव, सड़क, पेयजल और सिंचाई विकास का दिलाया भरोसा जमशेदपुर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे गुड़ाबांदा प्रखंड के कारलाबेड़ा गांव, सड़क, पेयजल और सिंचाई विकास का दिलाया भरोसा

झारखंड पुलिस ने थानों में प्राइवेट ड्राइवर एवं मुंशी रखने पर होगी करवाई।

झारखंड पुलिस ने थानों में प्राइवेट ड्राइवर एवं मुंशी रखने पर होगी करवाई।

डी जी पी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश।

---Advertisement---
Embedded Image
झारखंड पुलिस ने थानों में प्राइवेट ड्राइवर एवं मुंशी रखने पर होगी करवाई।

रांची।
झारखंड पुलिस ने थानों में व्याप्त अनियमितताओं को खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब किसी भी थाना परिसर में प्राइवेट ड्राइवर और मुंशी की नियुक्ति नहीं होगी। इस संबंध में डीजीपी अजय कुमार सिंह के निर्देश के बाद सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने आदेश जारी कर दिया है।

क्यों उठाया गया कदम?

लंबे समय से कई थानों में पुलिस की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्राइवेट व्यक्तियों की मदद ली जा रही थी।

थानों में प्राइवेट लोगों की मौजूदगी से गोपनीय जानकारी बाहर जाने की आशंका बनी रहती थी।

कानून-व्यवस्था की संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार और पुलिस मुख्यालय ने इसे गंभीर मुद्दा माना।

इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर जनता का विश्वास भी प्रभावित हो रहा था।

आदेश के मुख्य बिंदु

अब थाने में केवल अधिकृत पुलिसकर्मी ही वाहन चालक और मुंशी की भूमिका निभाएंगे।

किसी थाना प्रभारी द्वारा आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी।

आदेश लागू करने के लिए सभी जिलों के एसपी को तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

आगे क्या होगा?

सभी थानों में ड्राइवर और मुंशी का काम पुलिस विभाग के जवान ही करेंगे।

जिला स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग होगी।

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ विभागीय जांच और दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

About The Author

Recent Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed