Breaking News

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को फोन पर धमकी देने वाला सारनाथ से गिरफ्तार। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को फोन पर धमकी देने वाला सारनाथ से गिरफ्तार।

जमशेदपुर – परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व मे चोरी की गुत्थी सुलझाई – सदर अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद जमशेदपुर – परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व मे चोरी की गुत्थी सुलझाई – सदर अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

DC ( उपायुक्त ) कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग की समीक्षा बैठक , रोजगार मेलों का नियमित आयोजन एवं पीवीटीजी समुदाय को नियोजन से जोड़ने का निर्देश DC ( उपायुक्त ) कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग की समीक्षा बैठक , रोजगार मेलों का नियमित आयोजन एवं पीवीटीजी समुदाय को नियोजन से जोड़ने का निर्देश

DC ( उपायुक्त ) श्री कर्ण सत्यार्थी गुड़ाबांदा के कारलाबेड़ा गांव पहुंचे – विकास की जमीनी हकीकत देखी, सड़क, जल मीनार और चेक डैम निर्माण का दिया आश्वासन DC ( उपायुक्त ) श्री कर्ण सत्यार्थी गुड़ाबांदा के कारलाबेड़ा गांव पहुंचे – विकास की जमीनी हकीकत देखी, सड़क, जल मीनार और चेक डैम निर्माण का दिया आश्वासन

भारत मे आतंकी हमला नकाम – ISIS और ग़ज़वा-ए-हिंद मॉड्यूल का भंडाफोड़ , दिल्ली स्पेशल सेल और झारखंड ATS के ज्वाइंट ऑपरेशन में दिल्ली ,मुंबई और रांची से पांच आतंकी गिरफ्तार भारत मे आतंकी हमला नकाम – ISIS और ग़ज़वा-ए-हिंद मॉड्यूल का भंडाफोड़ , दिल्ली स्पेशल सेल और झारखंड ATS के ज्वाइंट ऑपरेशन में दिल्ली ,मुंबई और रांची से पांच आतंकी गिरफ्तार

विधानसभा सत्र में सरयू राय ने उठाया कन्वेंशन सेंटर, डीएम लाइब्रेरी और मानगो जलापूर्ति परियोजना का मुद्दा।

झारखंड विधानसभा में मंगलवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से शहर से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए। इनमें कदमा कन्वेंशन सेंटर, साकची डीएम लाइब्रेरी और सोनारी दोमुहानी पार्क के साथ-साथ मानगो जलापूर्ति योजना का मामला शामिल रहा।

---Advertisement---
Embedded Image

सरकार की ओर से दिए गए जवाब में बताया गया कि कदमा कन्वेंशन सेंटर में कई तकनीकी त्रुटियां पाई गई हैं जिसके कारण इसे अब तक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को हस्तांतरित नहीं किया गया है। भवन को उपयोगी बनाने के लिए जुडको द्वारा नया प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

वहीं साकची डीएम लाइब्रेरी के प्रथम और द्वितीय तल में निर्माण कराने के लिए कार्ययोजना और प्राक्कलन तैयार किया जा चुका है। तकनीकी स्वीकृति के बाद निविदा की प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू किया जाएगा।

सरकार ने बताया कि सोनारी स्थित दोमुहानी पार्क आवश्यक उपकरणों और संयंत्रों की कमी के कारण अब तक संचालित नहीं हो सका है। एक महीने के भीतर सभी कमियों को दूर कर पार्क को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

एक अन्य प्रश्न के तहत श्री राय ने मानगो शहरी जलापूर्ति योजना की स्थिति पर सवाल उठाया गया। जवाब में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कहा कि यह योजना नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्वीकृत है और इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है।

•बालीगुमा स्थित जलमीनार का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
•CWRM पाइपलाइन बिछाने के लिए NHAI से अनापत्ति प्रमाण पत्र देर से मिलने के कारण काम अधूरा है।
•योजना का 80% कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य प्रगति पर है।

इसके अलावा अन्य जोन में पुराने पम्प सेट बदलने और नए आरसीसी पम्प हाउस बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

विभाग ने पुराने मोटर पम्पों की जगह नए मोटर पम्प लगाने की स्वीकृति दे दी है। यह काम सितंबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed