विधानसभा सत्र में सरयू राय ने उठाया कन्वेंशन सेंटर, डीएम लाइब्रेरी और मानगो जलापूर्ति परियोजना का मुद्दा।

झारखंड विधानसभा में मंगलवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से शहर से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए। इनमें कदमा कन्वेंशन सेंटर, साकची डीएम लाइब्रेरी और सोनारी दोमुहानी पार्क के साथ-साथ मानगो जलापूर्ति योजना का मामला शामिल रहा।

सरकार की ओर से दिए गए जवाब में बताया गया कि कदमा कन्वेंशन सेंटर में कई तकनीकी त्रुटियां पाई गई हैं जिसके कारण इसे अब तक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को हस्तांतरित नहीं किया गया है। भवन को उपयोगी बनाने के लिए जुडको द्वारा नया प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
वहीं साकची डीएम लाइब्रेरी के प्रथम और द्वितीय तल में निर्माण कराने के लिए कार्ययोजना और प्राक्कलन तैयार किया जा चुका है। तकनीकी स्वीकृति के बाद निविदा की प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू किया जाएगा।
सरकार ने बताया कि सोनारी स्थित दोमुहानी पार्क आवश्यक उपकरणों और संयंत्रों की कमी के कारण अब तक संचालित नहीं हो सका है। एक महीने के भीतर सभी कमियों को दूर कर पार्क को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
एक अन्य प्रश्न के तहत श्री राय ने मानगो शहरी जलापूर्ति योजना की स्थिति पर सवाल उठाया गया। जवाब में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कहा कि यह योजना नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्वीकृत है और इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है।
•बालीगुमा स्थित जलमीनार का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
•CWRM पाइपलाइन बिछाने के लिए NHAI से अनापत्ति प्रमाण पत्र देर से मिलने के कारण काम अधूरा है।
•योजना का 80% कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य प्रगति पर है।
इसके अलावा अन्य जोन में पुराने पम्प सेट बदलने और नए आरसीसी पम्प हाउस बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

विभाग ने पुराने मोटर पम्पों की जगह नए मोटर पम्प लगाने की स्वीकृति दे दी है। यह काम सितंबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है।