परसुडीह थाना ने किताडीह ग्वालापट्टी गोलीकांड का किया खुलासा , 2 मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Crime Diary: परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह ग्वालापट्टी में 5 अगस्त 2025 की शाम करीब 5:38 से 6:00 बजे के बीच रवि यादव को गोली मारकर घायल करने की घटना सामने आई थी। इस मामले में परसुडीह थाना कांड संख्या-102/25, दिनांक 6 अगस्त 2025 को दर्ज किया गया था।

घटना में शामिल तीन अभियुक्त – समीर कुमार सिंह उर्फ पांडु, संजय वर्मा उर्फ संजु वर्मा और बिबेक साह को 11 अगस्त को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। इसके बाद पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही थी।
इसी क्रम में मुख्य आरोपी निहाल तिवारी (18 वर्ष) और रेहान खान (19 वर्ष) ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने दोनों को 4 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ में निहाल, रेहान और समीर पांडु की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल, एक कट्टा, एक होंडा डियो स्कूटी (JH05DX-9816) और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस ने इस मामले में हथियार उपलब्ध कराने वाले विवेक उर्फ विवेक राज (20 वर्ष) को भी 17 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विवेक का नाम जुगसलाई थाना क्षेत्र के एक अन्य आपराधिक मामले (कांड संख्या-41/25) में भी सामने आ चुका है।
बरामद सामान:
एक देशी पिस्टल
एक देशी कट्टा
मैरून रंग की होंडा डियो स्कूटी (JH05DX-9816)
एक iPhone एंड्रॉयड मोबाइल
एक वीभो एंड्रॉयड मोबाइल
गिरफ्तारी और जांच में शामिल पुलिस टीम:
तौकिर आलम (पु० उपा०, वि०ब्य०, पूर्वी सिंहभूम)
अविनाश कुमार (थाना प्रभारी, परसुडीह थाना)
रितेश कुमार, अरुण कुमार, बीरेन्द्र कुमार सिंह (पु० अ०नि०, परसुडीह थाना)
संदीप कुमार सिंह (स० अ०नि०, परसुडीह थाना)
सशस्त्र बल
पुलिस की लगातार कार्रवाई से परसुडीह गोलीकांड का बड़ा खुलासा हुआ है और मुख्य आरोपी अब कानून की गिरफ्त में हैं।