विधायक सरयू राय ने मानगो में पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया, दो पावरग्रिडों से मिलेगी बिजली – मानगो बना बिजली सप्लाई का मॉडल


जमशेदपुर।
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को मानगो की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की। उन्होंने जवाहर नगर (मानगो) के रोड नंबर-15 में नवनिर्मित पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया।

मानगो को मिला दोहरा पावर ग्रिड कनेक्शन
उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक सरयू राय ने बताया कि यह पावर सब स्टेशन बालीगुमा ग्रिड को कुंअर बस्ती के पावर सब स्टेशन के जरिए गम्हरिया पावर ग्रिड से जोड़ देगा। इस तरह अब मानगो के उपभोक्ताओं को दोनों ग्रिड से बिजली की आपूर्ति होगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि गम्हरिया ग्रिड में कोई तकनीकी समस्या आती है, तो उस क्षेत्र को बालीगुमा ग्रिड से बिजली दी जाएगी। इसी तरह यदि बालीगुमा ग्रिड में समस्या हुई, तो उपभोक्ताओं को गम्हरिया ग्रिड से बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। यानी मानगो अब ऐसा इलाका बन गया है, जहां बिजली की आपूर्ति का डबल बैकअप सिस्टम सुनिश्चित हो गया है।
“बिजली के लिए तरसने वाले मानगो को मिला दोहरा फायदा”
विधायक राय ने कहा कि एक समय ऐसा भी था, जब मानगो के लोग बिजली संकट से जूझते थे। लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में जब आरडीएसएस-2 योजना लागू होगी, तब मानगो के सभी 11,000 वोल्ट के तार भूमिगत कर दिए जाएंगे। इससे बिजली व्यवस्था और सुरक्षित तथा स्थायी हो जाएगी।
बिजली विभाग को सख्त हिदायत
विधायक राय ने बिजली विभाग के अफसरों से कहा कि घरों में मीटर लगाने से लेकर बिजली शुल्क की वसूली तक इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कहीं भी बिजली की चोरी न हो। इससे न केवल राज्य सरकार को राजस्व मिलेगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी सही तरीके से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकारी बिजली कर्मचारियों से संपर्क में रहें और किसी तरह का खतरा न उठाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि ट्रांसफार्मर के जल जाने पर उसे 24 घंटे के भीतर बदलने की व्यवस्था की जाएगी। राय ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में मानगो भी बिजली व्यवस्था के मामले में जुस्को की तरह विश्वसनीय और सक्षम व्यवस्था का उदाहरण बनेगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल
इस अवसर पर बिजली विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता अजीत कुमार, अधीक्षक अभियंता सुधीर कुमार, कार्यपालक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार दास व शाहनवाज अंसारी, कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद और प्रत्युष आनंद उपस्थित रहे।
इसके अलावा नीरज सिंह, पप्पू सिंह, संतोष भगत, पिंटू सिंह, अमरेंद्र पासवाल, कुलविंदर सिंह पन्नू, मस्तान सिंह, विकास साहनी, संजय सिंह, मनोज गुप्ता, भवानी सिंह, अशोक सिंह, संजीव सिंह, राजेश श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, मोनू पांडेय, राकेश पाठक, लालू गौड़, दीपक गौड़ समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
➡ मानगो के इस पावर सब स्टेशन से अब न केवल बिजली की आपूर्ति सुचारू होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को बिजली संकट की समस्या से स्थायी राहत भी मिलेगी।