JHARKHAND NEWS : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी कन्वेंशन सेंटर का किया स्थल निरीक्षण


रांची – कम हेमंत सोरेन ने आज रांची के धुर्वा में स्थित स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति और परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह कन्वेंशन सेंटर वर्ष 2018 में शुरू किया गया था, लेकिन बीच में कार्य रोक दिया गया। इस परियोजना के अंतर्गत 5 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले आधुनिक सुविधा सम्पन्न कन्वेंशन हॉल का निर्माण होना था। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य अभी प्रारंभिक चरण में है और इसे शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस कन्वेंशन सेंटर का उपयोग राज्य हित में अधिकतम प्रभावी तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि इसका संचालन, सुविधाएं और आयोजनों की योजना इस तरह बनाई जाए कि यह रांची और झारखंड के लिए एक महत्वपूर्ण बहुउद्देश्यीय केंद्र बन सके। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि आगामी महीनों में परियोजना में तेजी लायी जाए और शेष कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

इस मौके पर मंत्री, नगर विकास एवं आवास श्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, प्रधान सचिव नगर विकास विभाग श्री सुनील कुमार, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री सूरज कुमार, जीएम स्मार्ट सिटी श्री राकेश नंदकुलियार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर में आने वाले समय में आधुनिक तकनीक और सुविधाओं का समावेश किया जाए। उन्होंने कहा कि यह केंद्र बड़े आयोजनों, सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भवन की संरचना, सुरक्षा उपाय, पार्किंग सुविधाएं और ऑडिटोरियम की तकनीकी व्यवस्था के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि परियोजना में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए।