Breaking News

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा मे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा मे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग

जमशेदपुर क्राइम: बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा – SSP पियूष पांडेय एवं CITY SP कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में SIT की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, ₹10.69 लाख नकद, पिस्टल और इनोवा कार बरामद जमशेदपुर क्राइम: बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा – SSP पियूष पांडेय एवं CITY SP कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में SIT की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, ₹10.69 लाख नकद, पिस्टल और इनोवा कार बरामद

24 घंटे बालू का अवैध खनन, हुरलूँग एवं स्वर्णरेखा घाट पर बालू माफियाओं का बोलबाला – माइनिंग विभाग और पुलिस पर उठे सवाल ? 24 घंटे बालू का अवैध खनन, हुरलूँग एवं स्वर्णरेखा घाट पर बालू माफियाओं का बोलबाला – माइनिंग विभाग और पुलिस पर उठे सवाल ?

जमशेदपुर : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभागों को दिए सख्त निर्देश जमशेदपुर : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभागों को दिए सख्त निर्देश

जमशेदपुर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे गुड़ाबांदा प्रखंड के कारलाबेड़ा गांव, सड़क, पेयजल और सिंचाई विकास का दिलाया भरोसा जमशेदपुर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे गुड़ाबांदा प्रखंड के कारलाबेड़ा गांव, सड़क, पेयजल और सिंचाई विकास का दिलाया भरोसा

Jharkhand ( Jamshedpur) – घाटशिला उपचुनाव : स्वर्गीय रामदास सोरेन JMM के बेटे के साथ (सहानुभूति) तो वही पूर्व CM चम्पाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन के साथ BJP का संगठन , किसे मिलेगा घाटशिला का ताज़

Jharkhand ( Jamshedpur) – घाटशिला उपचुनाव : स्वर्गीय रामदास सोरेन JMM के बेटे के साथ (सहानुभूति) तो वही पूर्व CM चम्पाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन के साथ BJP का संगठन , किसे मिलेगा घाटशिला का ताज़
Jharkhand ( Jamshedpur) – घाटशिला उपचुनाव : स्वर्गीय रामदास सोरेन JMM के बेटे के साथ (सहानुभूति) तो वही पूर्व CM चम्पाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन के साथ BJP का संगठन , किसे मिलेगा घाटशिला का ताज़
BJP  या  JMM कौन बाजी मरेगा

झारखंड के पूर्व मंत्री स्व. रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई घाटशिला विधानसभा सीट पर अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

---Advertisement---
Embedded Image

प्रशासनिक स्तर पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो हैं और राजनीतिक दल भी रणनीति बनाने में जुट गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, झामुमो अपने दिवंगत नेता के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन को टिकट देने पर सहमत दिख रही है। पार्टी मान रही है कि दिवंगत मंत्री के प्रति जनता की सहानुभूति और संगठन की ताकत के सहारे सोमेश को जीत दिलाई जा सकती है। वहीं, झामुमो कार्यकर्ता भी इस उपचुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल मानकर पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं।

दूसरी ओर, भाजपा से पूर्व मंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन का टिकट लगभग तय माना जा रहा है। बाबूलाल पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे और पिछले डेढ़ दशक से क्षेत्र में सक्रिय हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओं का मानना है कि लगातार जनसंपर्क और संगठनात्मक मजबूती बाबूलाल को इस बार बढ़त दिला सकती है।

हालांकि, भाजपा के लिए यह चुनाव चंपाई सोरेन की परीक्षा भी माना जा रहा है। झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने अपने लिए और अपने पुत्र समेत तीन टिकटें मांगी थीं, जिनमें केवल उनकी जीत हुई थी। अब घाटशिला उपचुनाव उनके राजनीतिक भविष्य के लिए अहम मोड़ साबित हो सकता है।

चुनाव से पहले ही क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज है —किसे जनता का साथ मिलेगा, सहानुभूति लहर काम करेगी या संगठन का बूता भारी पड़ेगा? फिलहाल, घाटशिला उपचुनाव का मुकाबला सोमेश बनाम बाबूलाल के बीच सीधी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है।

About The Author

Recent Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed