Jharkhand – CM हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र वितरण किया, झारखंड पर्यटन का नया लोगो-वेबसाइट और सांस्कृतिक दल प्रबंधन प्रणाली एप लॉन्च – शिक्षा, रोजगार और युवाओं के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई


रांची : झारखंड सरकार ने शनिवार को राजधानी रांची में आयोजित एक विशेष समारोह में नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि सरकार राज्य के युवाओं को शिक्षा, रोजगार और बेहतर भविष्य उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने झारखंड पर्यटन तथा झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (JTDC) का नया लोगो और वेबसाइट लॉन्च किया। साथ ही सांस्कृतिक दल प्रबंधन प्रणाली एप्लीकेशन का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से की गई।
🎓 शिक्षा और रोजगार पर मुख्यमंत्री का फोकस
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता राज्य के युवाओं को कौशलयुक्त कर उन्हें रोजगार से जोड़ना है। उन्होंने जानकारी दी कि झारखंड सरकार और एचसीएल टेक के बीच हुए समझौते (MoU) के तहत अब राज्य के 12वीं पास छात्र-छात्राओं को आईटी सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
इस पहल के तहत युवाओं को छह माह की ट्रेनिंग और छह माह की इंटर्नशिप दी जाएगी।
ट्रेनिंग अवधि में चयनित विद्यार्थियों को प्रतिमाह 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद युवाओं को नौकरी और उच्च शिक्षा के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन 13 सितंबर 2025 को IIT (ISM) धनबाद परिसर में किया जाएगा।
🏛️ झारखंड पर्यटन का नया लोगो और वेबसाइट लॉन्च
समारोह में मुख्यमंत्री ने झारखंड पर्यटन तथा JTDC के लोगो और वेबसाइट का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन, कला, संस्कृति और खेल के क्षेत्र में झारखंड की अपनी अलग पहचान है और सरकार राज्य को देश-विदेश में एक नए पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए काम कर रही है।
सांस्कृतिक दल प्रबंधन प्रणाली एप्लीकेशन के जरिए राज्य की सांस्कृतिक टीमों को डिजिटल रूप से जोड़ा जाएगा, जिससे पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ेगी।
📢 मुख्यमंत्री का संबोधन
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा –
“झारखंड सरकार का लगातार प्रयास है कि राज्य का सर्वांगीण विकास हो। गांव से लेकर शहर तक हर तबके के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्रतिबद्धता है। युवाओं के कंधों पर भविष्य की जिम्मेदारी है और मुझे विश्वास है कि नवनियुक्त अभ्यर्थी पूरी ईमानदारी और कुशलता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।”
👥 नवनियुक्त अभ्यर्थियों के लिए संदेश
मुख्यमंत्री ने नियुक्त अभ्यर्थियों से अपेक्षा जताई कि वे सरकार की योजनाओं और नीतियों को धरातल पर उतारकर राज्य के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएँ। उन्होंने कहा कि वे अब सरकार के अभिन्न अंग बन गए हैं और जनता के प्रति उनकी जवाबदेही और जिम्मेदारी बढ़ गई है।