Jamshedpur – उलीडीह थाना का अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी करवाई , 329 बोतल अंग्रेजी शराब एक टेम्पु मे ले जाते पकड़ा , चालक पुलिस को चकमा देकर फरार

📰 ओलीडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 329 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

ओलीडीह, 18 अगस्त 2025 –
ओलीडीह थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 329 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक टेम्पु को पकड़ा। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर शंकोसाई रोड नं. 01 स्थित दुर्गा मंदिर के पास की गई।



🚨 कैसे हुआ खुलासा?
सूचना मिली थी कि कुछ युवक एक टेम्पु में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहे हैं। इस आधार पर पुलिस टीम गठित कर छापामारी की गई। मौके पर एक टेम्पु (संख्या – JH05X-9410) को रोका गया, जिसमें कुल 07 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। हालांकि, वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
📦 बरामद अवैध शराब का विवरण
Royal Stage 180 ml – 90 पीस
Mack Doll 180 ml – 95 पीस
Strling B-7 180 ml – 48 पीस
Iconig White 180 ml – 96 पीस
कुल बरामद बोतलें: 329
👮 कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारी
पु०अ०नि० कुमार अभिषेक, थाना प्रभारी
स०अ०नि० मुकेश दुबे
स०अ०नि० नागवंत पासवान
स०अ०नि० अजित कुमार
⚖️ आगे की कार्रवाई
बरामद अवैध शराब के संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान शुरू कर दिया है। फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
👉 यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती का एक और उदाहरण है।