Jamshedpur – ओलीडीह थाना प्रभारी की बड़ी कामयाबी , क्षेत्र से चोरी हुई स्कूटी रांची से बरामद, 1 गिरफ्तार


जमशेदपुर :
दिनांक 04 अप्रैल 2025 को ओलीडीह थाना क्षेत्रान्तर्गत गुडरूबासा स्थित एक घर से चोरी हुई स्कूटी (रजिस्ट्रेशन नंबर JH05 DV 1457) को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने रांची के कोकर क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है।

DSP बच्चन देव कुजूर ने मामले की जानकारी दी
मामला पीड़िता डोली सुंडी, पति राजेन्द्र सुंडी, निवासी शंकोसाई रोड नं 05 विजय पथ के लिखित आवेदन पर दर्ज हुआ था। इसके आधार पर ओलीडीह थाना कांड संख्या 82/25, दिनांक 05.04.2025, धारा 303 (2) भा०न्या०सं० के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
स्कूटी चोरी की घटना उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 5 के विजय पथ में घटी थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी की स्कूटी को रांची में रखा गया है. इसके बाद पुलिस टीम रांची पहुंची और छापेमारी कर स्कूटी बरामद की और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हैप्पी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गिरफ्तार आरोपी का विवरण: नाम : हैप्पी निश्चय तिर्की,उम्र : 20 वर्ष,पिता : अरनेस्ट नवीन तिर्की
पता : टुंकी टोली, सरहुल नगर, रिम्स रोड, कोकर थाना सदर, जिला रांची
छापामारी दल:
- अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० अभिषेक कुमार
- ओलीडीह ओपी के सशस्त्र बल
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके अन्य आपराधिक कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं।