JAMSHEDPUR: गणेश पूजा मैदान में पश्चिम बंगाल और साहेबगंज का गैंग देता था मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम , 4 लोगो को चार 9 मोबाईल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार


जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना पुलिस ने मोबाईल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है।प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी पियूष पांडे ने जानकारी देते हुए बताया गया साहेबगंज और पश्चिम बंगाल के चोर गिरोह के सदस्य शहर आए हुए थे।इनका मकसद था कि कदमा में लगने वाले गणेश पूजा मेला में मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम देना था।इसे लेकर सभी मानगो जे के सोसाइटी में भाड़े के मकान लेकर रह थे।

जमशेदपुर : शहर के कदमा गणेश पूजा मैदान में होने वाले गणेश पूजा के दौरान मोबाइल चोरी की घटनाएं आम हो जाती है, लेकिन पुलिस टीम की ओर से गैंग के 4 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. इसका खुलासा एसएसपी ऑफिस में पीयूष पांडेय क ओर से सोमवार को किया गया.
ये हुए हैं गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में साहेबगंज तालझरी के महाराजपुर बाजार का प्रिंस कुमार महतो, रवि कुमार, पश्चिम बंगाल के आसनसोल मेनधमुआ का तौशीफ शेख और पश्चिम बंगाल के बर्धमान का रितेश कुमार नोनिया शामिल हैं.
कदमा बाजार में चोरी करते धराए
एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपी कदमा बाजार में माबाइल की चोरी करते हुए धराए हैं. गैंग के सदस्य बुजुर्ग और महिलाओं को ही ज्यादातर शिकार बनाते हैं. 4 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद लग रहा है कि कदमा के गणेश पूजा मैदान में मोबाइल चोरी की घटनाओं में अंकुश लग सकती है.
बीते दिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कदमा बाजार में चोरों के द्वारा मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक चोर को पकड़ा और तलाशी लेने पर उसके पास से चार मोबाइल बरामद हुई, वही उसके निशानदेही पर उसके घर से तीन अन्य चोरों को चोरी के 5 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार सभी पश्चिम बंगाल और साहेबगंज के है। पुलिस इनसे, अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रही है।