Jamshedpur – आज़ादनगर पुलिस की बड़ी करवाई , 24 घंटे के अंदर छिनताई मामला का किया खुलासा , 2 अपराधी गिरफ्तार , छिनताई किये हुए पैसे और दस्तावेज बरामद


आजादनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : छिनतई कांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार 🚔
जमशेदपुर/आज़ादनगर, 18 अगस्त 2025
आज़ादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर-12 जवाहर नगर में हुए छिनतई कांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से छीना गया बैग, नगद रुपये और दस्तावेज़ बरामद कर लिए हैं।
घटना का विवरण
दिनांक 18/08/2025 को जवाहर नगर रोड नंबर 12 के पास मोहम्मद अनस (उम्र 19 वर्ष, पिता – मोहम्मद हारुन रशीद खान, निवासी – जीनत अपार्टमेंट, जवाहर नगर) से छिनतई की घटना हुई थी। अपराधियों ने पीड़ित का बैग छीना जिसमें –
₹10,200 नगद
एटीएम कार्ड
पैन कार्ड
जॉब आईडी कार्ड
सहित अन्य कागजात मौजूद थे।
घटना के दौरान अपराधी अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या JH 05 DY 4225 छोड़कर भाग निकले, जिसे पुलिस ने मौके से जब्त किया।
पुलिस की तत्पर कार्रवाई
वादी के आवेदन पर आजादनगर थाना कांड संख्या 57/25 दर्ज किया गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक पटमदा बचनदेव कुजूर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन हुआ।
जांच में पाया गया कि बरामद स्प्लेंडर मोटरसाइकिल आसिफ अंसारी (उम्र 25 वर्ष, पिता अब्दुल अंसारी, निवासी – गौस नगर वार्ड-3, थाना कपाली O.P., जिला सरायकेला-खरसावां) के नाम पर है। पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आसिफ ने अपराध स्वीकार किया और अपने साथी का नाम बताया।
इसके बाद पुलिस ने दूसरे अभियुक्त कलामुद्दीन उर्फ़ कलाम उर्फ़ सैफ (उम्र 26 वर्ष, पिता नियाजुद्दीन, निवासी – गौस नगर, कपाली नियर बेल चौक, जिला सरायकेला-खरसावां) को भी ओल्ड पुलिया रोड नंबर 15 से गिरफ्तार किया।
बरामदगी
पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया –
- छीना गया बैग
- यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड
- IDBI बैंक का एटीएम कार्ड
- ट्रेनी जॉब आई कार्ड
- पैन कार्ड
- ₹2200 (आसिफ से) + ₹500 (कलाम से) = ₹2700 नगद
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल JH 05 DY 4225
आपराधिक इतिहास
जांच में पता चला कि कलामुद्दीन के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज है।
साकची थाना कांड संख्या 114/19 दिनांक 13/08/2019 धारा 356/379/411/34 IPC
पुलिस टीम
इस पूरे अभियान में निम्नलिखित पदाधिकारी एवं जवान शामिल रहे –
बचनदेव कुजूर, पुलिस उपाधीक्षक, पटमदा
चन्दन कुमार, थाना प्रभारी आजादनगर
पु.अ.नि. मो. जफर अंसारी
पु.अ.नि. दीपक कुमार रौशन
पु.अ.नि. श्रीकांत कुमार
पु.अ.नि. साबिर हुसैन
पु.अ.नि. मनीष कुमार राय
आ/20 राम किशोर
आ/646 सत्येन्द्र यादव
गृह रक्षक चालक प्रभु कुमार
दोनों गिरफ्तार अपराधियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय, पूर्वी सिंहभूम में प्रस्तुत किया जा रहा है।