Jamshedpur – परसुडीह थाना अंतर्गत सरजमदा गुरुद्वारा के दान पेटी से चोरी मामले मे शिव मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

दिनांक 02.08.25-03.08.2025 के रात्रि में परसुडीह थाना अंतर्गत सरजमदा गुरुद्वारा में रखे दान पेटी से करीब 10-12 हजार रुपये की चोरी अज्ञात चोरो के द्वारा किया गया था । इसके संदर्भ में गुरुद्वारा के सेक्रेटरी रविन्द्र सिंह, पिता स्व० कश्मीर सिंह, पता-सोपोडेरा पंजाबी लाईन नियर अभिषेक मेडिकल, थाना- परसुडीह, जिला – पूर्वी सिंहभूम के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरो के विरुद्ध परसुडीह थाना कांड सं0-99/25, दि0- 03/08/2025, धारा 331 (4) / 305 B.N.S 2023 कांड अंकित किया गया है। उक्त कांड के अंकित होने के उपरांत सी०सी०टी०वी० फुटेज का अधार पर कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त शिवा मुंडा, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता-सोनु मुंडा, पता- सोपोडेरा नियर श्रीराम राशन दुकान, थाना- परसुडीह, जिला – पूर्वी सिंहभूम को दिनांक- 05/08/2025 को इनके घर से गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर सरजमदा गुरुद्वारा में स -दान-पेटी से चोरी किये गये 10-12 हजार रुपये में करीब 5-6 हजार रुपये उक्त अप्रा0अभि0 के द्वारा अपने बयान में खर्च करने की बात बताया तथा शेष कुल 4,168 रुपये जिसका विवरणी निम्न है, को बरामद किया गया। उक्त अप्रा० अभि० को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
बरामदगी:-
1.10 रु0 का सिक्का
–
(175 पीस)
–
1750 रुपया
2.5 रु0 का सिक्का
(226 पीस)
–
1130 रुपया
3.2 रु0 का सिक्का –
( 495 पीस) –
990 रुपया
4.1रु का सिक्का-
(298 पीस)-
298 रुपया
कुल- 4168 रुपया
5. एक क्रिपान स्टील जैसा
गिरफ्तारी :-
शिवा मुंडा,उम्र करीब 23 वर्ष, पिता-सोनु मुंडा, पता-सोपोडेरा नियर श्रीराम राशन दुकान, थाना-परसुडीह, जिला- पूर्वी सिंहभूम
अपराधिक इतिहास:-
परसुडीह थाना कांड सं0-67/23, दिनांक-29/06/2023, धारा-457/380 भा0द0वि०
गठित टीम में शामिल पदाधिकारी एंव कर्मी का नाम एंव पदनाम :-
01- अविनाश कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी, परसुडीह थाना ।,
02- पु०अ०नि० रितेश कुमार, परसुडीह थाना
03. स०अ०नि० संदीप कुमार सिंह
04. स०अ०नि० अर्जुन राणा
05. आं0/2197 मुरलीधर महतो
06- साथ सशस्त्र बल, परसुडीह थाना ।
