Breaking News

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा मे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा मे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग

जमशेदपुर क्राइम: बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा – SSP पियूष पांडेय एवं CITY SP कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में SIT की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, ₹10.69 लाख नकद, पिस्टल और इनोवा कार बरामद जमशेदपुर क्राइम: बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा – SSP पियूष पांडेय एवं CITY SP कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में SIT की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, ₹10.69 लाख नकद, पिस्टल और इनोवा कार बरामद

24 घंटे बालू का अवैध खनन, हुरलूँग एवं स्वर्णरेखा घाट पर बालू माफियाओं का बोलबाला – माइनिंग विभाग और पुलिस पर उठे सवाल ? 24 घंटे बालू का अवैध खनन, हुरलूँग एवं स्वर्णरेखा घाट पर बालू माफियाओं का बोलबाला – माइनिंग विभाग और पुलिस पर उठे सवाल ?

जमशेदपुर : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभागों को दिए सख्त निर्देश जमशेदपुर : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभागों को दिए सख्त निर्देश

जमशेदपुर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे गुड़ाबांदा प्रखंड के कारलाबेड़ा गांव, सड़क, पेयजल और सिंचाई विकास का दिलाया भरोसा जमशेदपुर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे गुड़ाबांदा प्रखंड के कारलाबेड़ा गांव, सड़क, पेयजल और सिंचाई विकास का दिलाया भरोसा

सड़क परियोजनाओं का निर्माण जल्द शुरू कराए सरकार : पूर्णिमा साहू

विधानसभा में उठा जमशेदपुर की दो पद परियोजनाओं का मामला

---Advertisement---
Embedded Image

जमशेदपुर। जमशेदपुर में दो सड़क परियोजनाओं के प्रति सरकार गंभीर नहीं दिख रही है। जाम और प्रदूषण से जूझते जमशेदपुर शहर के लिए ये दोनों परियोजनाएं वरदान की तरह है। इनका शिलान्यास 2019 में ही हो चुका है, लेकिन इसे शुरू करने में पिछले छह वर्षों में सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। सरकार कछुए की गति से धीरे कार्य कर रही है। उक्त बातें जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने कहीं। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के लिए यह दोनों ही सड़क परियोजनाएं काफी महत्वपूर्ण है। इनके पूरा होने से शहर में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी ही, बड़े वाहनों का आवागमन भी शहर के बाहर से हो सकेगा, जिससे प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।

विधानसभा में दिए जवाब में सरकार ने कम से कम भुईयाडीह-लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी (NH-33) के दूसरे किमी में स्वर्णरेखा नदी के ऊपर फोर-लेन उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच पथ का पुनर्निर्माण कार्य के जल्द शुरू होने की बात कही है। लेकिन अभी भी मामला प्रक्रियाधीन बताया है। निर्माण कार्य कब से शुरू होगा, इस पर कुछ नहीं बताया है। इसके अलावा अन्ना चौक से गोविन्दपुर पथ तक 1540 मीटर लंबाई के 4-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर एवं पहुंच पथ निर्माण कार्य मामले को माननीय न्यायलय में लंबित बताकर पल्ला झाड़ रही है। सरकार ने इसके निबटारे के लिए क्या कदम उठाए हैं, इसपर कुछ नहीं बताया। ऐसे तो यह मामला सदियों तक लंबित रह सकता है। श्रीमती साहू ने कहा कि जमशेदपुर क्षेत्र से सरकार को काफी राजस्व मिलता है। इसके बावजूद सरकार का यह सौतेला रवैया समझ से परे है। मैं राज्य सरकार से अपील करती हूं कि माननीय न्यायालय में लंबित मामले को जल्द निष्पादित करने की दिशा में ठोस पहल करें। साथ ही दूसरी सड़क परियोजनाओं का कार्य भी यथाशीघ्र आरंभ करें ताकि जमशेदपुरवासियों को राहत मिल सके।

विधायक पूर्णिमा साहू द्वारा पूछे गए सवाल –

क्या मंत्री, पथ निर्माण विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि

  1. क्या यह बात सही है कि जमशेदपुर में गोविन्दपुर ऊपरी पथ एवं बाईपास निर्माण की निविदा 138.774 करोड़ की लागत पर निष्पादित हो गई थी। इसी तरह लिट्टी चौक से स्वर्णरेखा नदी तक NH-33 को जोड़ने वाले पथ का शिलान्यास हो गया, परन्तु आगे की कार्रवाई लंबित है;
  2. क्या यह बात सही है कि जमशेदपुर औ‌द्योगिक क्षेत्र के कारण आर्थिक गतिविधियां, ट्रैकों के परिचालन के कारण जमशेदपुर शहर के यातायात पर दबाव बढ़ा है और उपयुक्त परियोजनाओं के निर्माण से यातायात में काफी सुविधा होती:

उत्तर 3. यदि उपर्युक्त कडिकाओं के स्वीकारात्मक है, तो क्या सरकार टाटा मोटर्स से थीम पार्क होते हुए लिट्टी चौक से NH-33 तक पथ एवं पुल का निर्माण कार्य चालू वित्तीय वर्ष में करना चाहती है. हाँ. तो कब तक, नहीं तो क्यों

सरकार का जवाब –

अन्ना चौक से गोविन्दपुर पथ तक 4-लेन Elevated Corridor (Cable Stayed Bridge सहित) एवं पहुंच पथ निर्माण कार्य (कुल लंबाई 1540 मीटर) -जिसका एकरारनामा पूर्व में 25.05.2019 को संपादित किया गया था, के Termination के उपरांत संवेदक एस०पी० सिंगला कन्सट्रक्शन प्रा०लि० द्वारा माननीय उच्च न्यायालय, नई दिल्ली में वाद दायर किया गया है, जो वर्तमान में माननीय न्यायालय के विचाराधीन है। तत्क्रम में विभाग द्वारा व्यवहार न्यायालय, रांची में कॉमर्शियल ऑरबिट्रेशन वाद दायर की गई है, जो वर्तमान में माननीय न्यायालय के विचाराधीन है। वर्तमान में स्वीकृत alignment में वन भूमि अच्छादित पथांशों में वन भूमि अपयोजन निमित्त वांछित स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

भुईयाडीह-लिट्टी चौक से मिलाई पहाड़ी (NH-33) के दूसरे किमी में स्वर्णरेखा नदी के ऊपर फोर-लेन उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच पथ का पुनर्निर्माण कार्य (कुल लंबाई 3.681 कि०मी०) जिसका एकरारनामा 05.10.2024 को संपादित किया गया है। कार्य प्रारंभ करने के क्रम में स्थलीय आवश्यकता अनुरूप पूर्व से अनुमोदित 228 मीटर लंबे पुल के स्थान पर 242 मीटर लंबे पुल निर्माण की अनुमति विभाग द्वारा प्रदान की गई है। तत्क्रम में प्रस्तावित पुल की पुनरीक्षित लंबाई एवं तदनुरूप पुनरीक्षित span arrangement के आधार पर confirmatory boring का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। संशोधित drawing तैयार कर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed