Jharkhand मे गिरती कानून-व्यवस्था पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का तीखा हमलाकहा- करप्शन और कमीशन में डूबी सरकार, झारखंड में चल रहा माफिया राज


जमशेदपुर। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने शनिवार को बिस्टुपुर स्थित जमशेदपुर परिसदन में प्रेसवार्ता कर झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन सरकार पर कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि “झारखंड में जनता की सरकार नहीं, बल्कि माफियाओं की सरकार चल रही है।” राज्यभर में कोयला, पत्थर, शराब और बालू माफियाओं का सिंडिकेट सक्रिय है और यही सिंडिकेट सरकार को चला रहा है। ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे होटल में मेन्यू कार्ड पर रेट लिखा रहता है, वैसे ही इस सरकार में थाना से लेकर डीसी-बीडीओ तक की रेट लिस्ट तय है।
अपराधियों का बोलबाला
श्री दास ने कहा कि लौहनगरी जमशेदपुर, जो राज्य की औद्योगिक राजधानी है, वहां अपराधियों का बोलबाला है। व्यापारियों में डर का माहौल है, दिनदहाड़े लूट और हत्या आम हो गई है। उन्होंने कहा कि राजधानी रांची से लेकर दुमका और हजारीबाग तक अपराध का तांडव है और व्यापारी, डॉक्टर, वकील, पत्रकार तक सुरक्षित नहीं हैं।
उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अवैध कोयला खनन की रिपोर्ट लिखने वाले एक पत्रकार को माफिया ने मारने की कोशिश की और अब उसे फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है।
“सरकार का इकबाल खत्म”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन इकबाल से चलता है, लेकिन इस सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में अपराधियों में खौफ था, जबकि आज अधिकारी खुलेआम कहते हैं कि “जाओ जहां शिकायत करनी है करो, हम ऊपर तक चढ़ावा देकर आए हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार सिर्फ करप्शन और कमीशन में डूबी हुई है। जनता की सुरक्षा इनके एजेंडे में नहीं है, कमीशन लेना ही इनकी प्राथमिकता है।
भाजपा की भूमिका और घाटशिला उपचुनाव
विपक्ष की भूमिका पर सवाल पूछे जाने पर रघुवर दास ने कहा कि भाजपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रही है और जनता को जागरूक कर रही है। अगर हालात नहीं सुधरे तो भाजपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
आगामी घाटशिला उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां की जनता भी मौजूदा सरकार की नाकामी को महसूस कर रही है। जमशेदपुर के हालात घाटशिला के लोगों ने भी देखे हैं और आने वाले चुनाव में जनता सरकार को करारा जवाब देगी।