पूर्वी सिंहभूम राजद जिला अध्यक्ष शंभू चौधरी पर सर्विस सेंटर कर्मचारियों से दबंगई और मारपीट करने का लगा आरोप।

पूर्वी सिंहभूम राजद के जिला अध्यक्ष शंभू चौधरी पर दबंगईऔर मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। डिमना के पास रूपाई डांगा नेशनल हाइवे स्थित महिंद्रा बालाजी सर्विस सेंटर के बाहर गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद में उन्होंने सर्विस सेंटर के कर्मचारी दीपक महतो और बीच-बचाव करने आए नरेश हांसदा के साथ मारपीट की। इस दौरान दोनों घायल हो गए जिनका इलाज MGM अस्पताल में कराया गया।





यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और शंभू चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
पीड़ित कर्मचारियों का आरोप है कि शंभू चौधरी न सिर्फ गाली-गलौज और मारपीट करते हैं बल्कि जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं। वहीं महिला कर्मचारियों ने भी आरोप लगाया है कि वे अक्सर उन्हें धमकी देते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।
सर्विस सेंटर प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों के साथ खड़े होकर पुलिस प्रशासन से शंभू चौधरी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं MGM थाना पुलिस ने पीड़ितों का आवेदन लेकर मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।