हिन्द आईटीआई के डायरेक्टर डॉ. ताहिर हुसैन ने 44 वीं बार किया रक्तदान।

डॉक्टर ताहिर ने कहा यदी करनी हो जन सेवा तो रक्तदान ही है उत्तम सेवा।




जमशेदपुर : हिन्द आईटीआई के डायरेक्टर एवं नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. ताहिर हुसैन ने अब तक 44 बार रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की है। सामाजिक सेवा के प्रति उनकी लगन और निस्वार्थ भावना हमेशा लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रही है।
डॉ. ताहिर हुसैन न केवल स्वयं रक्तदान करते हैं, बल्कि अपने संस्थान के छात्रों को भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हैं। उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थी भी बढ़-चढ़कर रक्तदान जैसे नेक कार्यों में हिस्सा ले रहे हैं।
वे हमेशा से यही संदेश देते आए हैं कि “इंसानियत का असली धर्म है दूसरों की मदद करना।” डॉ. हुसैन का यह कदम समाज में यह जागरूकता फैलाता है कि हर व्यक्ति को सामाजिक सेवाओं में योगदान देना चाहिए और रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में आगे आना चाहिए।