Jamshedpur – सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में इंटीग्रेटेड स्वास्थ्य कैम्प को लेकर जिला स्तरीय बैठक

जमशेदपुर: झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, रांची एवं जिला स्वास्थ्य समिति, पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वावधान में सिविल सर्जन कार्यालय सभागार, जमशेदपुर में इंटीग्रेटेड स्वास्थ्य कैम्प के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि जिले में दो स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किए जाएंगे। पहला कैम्प 2 सितंबर को बागबेड़ा तथा दूसरा कैम्प 10 सितंबर को पोटका प्रखंड में होगा। इन शिविरों में एचआईवी, सिफिलिस, टीबी, हेपेटाइटिस-बी एवं सी सहित अन्य की जाँच की जाएगी। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर लाभुकों को परामर्श एवं उपचार की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बैठक में शिविरों के बेहतर संचालन एवं अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न विभागों और स्वास्थ्य इकाइयों के बीच समन्वय पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर एसीएमओ अजय कुमार सिन्हा, डीटीओ सह नोडल ऑफिसर जोगेश्वर प्रसाद, एडिशनल डायरेक्टर (JIPA, JSACS) संतोष कुमार, डीपीसी हाकिम प्रधान, ART नोडल अफ़सर डॉ. पी.एन. मिश्रा, डी ए एम सुबोध कुमार, आईसीटीसी काउंसलर डॉ रामचंद्र सिंह, स्वेता, एआरटी काउंसलर सहगुप्ता प्रवीण, टीआई प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज शर्मा, जितेंद्र चौधरी, राहुल कुमार, प्रियवर्ता महापात्रा, कंचन कुमार, रोहित सिंह, प्रिस्किला सुरीन, ताराशंकर, चित्रा पॉल, कर्मी मुर्मू, विकास कृष्णा, सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।