Breaking News

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को फोन पर धमकी देने वाला सारनाथ से गिरफ्तार। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को फोन पर धमकी देने वाला सारनाथ से गिरफ्तार।

जमशेदपुर – परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व मे चोरी की गुत्थी सुलझाई – सदर अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद जमशेदपुर – परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व मे चोरी की गुत्थी सुलझाई – सदर अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

DC ( उपायुक्त ) कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग की समीक्षा बैठक , रोजगार मेलों का नियमित आयोजन एवं पीवीटीजी समुदाय को नियोजन से जोड़ने का निर्देश DC ( उपायुक्त ) कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग की समीक्षा बैठक , रोजगार मेलों का नियमित आयोजन एवं पीवीटीजी समुदाय को नियोजन से जोड़ने का निर्देश

DC ( उपायुक्त ) श्री कर्ण सत्यार्थी गुड़ाबांदा के कारलाबेड़ा गांव पहुंचे – विकास की जमीनी हकीकत देखी, सड़क, जल मीनार और चेक डैम निर्माण का दिया आश्वासन DC ( उपायुक्त ) श्री कर्ण सत्यार्थी गुड़ाबांदा के कारलाबेड़ा गांव पहुंचे – विकास की जमीनी हकीकत देखी, सड़क, जल मीनार और चेक डैम निर्माण का दिया आश्वासन

भारत मे आतंकी हमला नकाम – ISIS और ग़ज़वा-ए-हिंद मॉड्यूल का भंडाफोड़ , दिल्ली स्पेशल सेल और झारखंड ATS के ज्वाइंट ऑपरेशन में दिल्ली ,मुंबई और रांची से पांच आतंकी गिरफ्तार भारत मे आतंकी हमला नकाम – ISIS और ग़ज़वा-ए-हिंद मॉड्यूल का भंडाफोड़ , दिल्ली स्पेशल सेल और झारखंड ATS के ज्वाइंट ऑपरेशन में दिल्ली ,मुंबई और रांची से पांच आतंकी गिरफ्तार

गोईलकेरा मुठभेड़ में बड़ी सफलता : 10 लाख का ईनामी नक्सली जोनल कमांडर अमित हांसदा ढेर, 95 से अधिक मामलों में था वांछित

गोईलकेरा मुठभेड़ में बड़ी सफलता : 10 लाख का ईनामी नक्सली जोनल कमांडर अमित हांसदा ढेर, 95 से अधिक मामलों में था वांछित
गोईलकेरा मुठभेड़ में बड़ी सफलता : 10 लाख का ईनामी नक्सली जोनल कमांडर अमित हांसदा ढेर, 95 से अधिक मामलों में था वांछित

📰 जमशेदपुर : गोईलकेरा मुठभेड़ में ढेर 10 लाख का ईनामी नक्सली जोनल कमांडर अमित हांसदा

---Advertisement---
Embedded Image

जमशेदपुर/पश्चिमी सिंहभूम।
झारखंड पुलिस और कोबरा बटालियन को रविवार सुबह बड़ी सफलता मिली है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र स्थित बुर्जुवा पहाड़ी पर हुई मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली जोनल कमांडर आप्टन उर्फ अमित हांसदा ढेर हो गया। उस पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

95 से अधिक मामले दर्ज, निर्दोषों की हत्या का भी आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार अमित हांसदा पर 95 से अधिक मामले दर्ज थे। उस पर कई निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करने और पुलिस पर हमले के आरोप भी थे। झारखंड में भाकपा माओवादी संगठन के लिए वह एक महत्वपूर्ण जोनल कमांडर के रूप में सक्रिय था।

मुठभेड़ की पूरी कहानी

घटना रविवार सुबह करीब 6 बजे की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोईलकेरा के बुर्जुवा पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों का एक दस्ता मौजूद है। सूचना मिलते ही कोबरा बटालियन और चाईबासा पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
सर्च के दौरान नक्सलियों ने पहले सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस और कोबरा टीम की ओर से जवाबी फायरिंग की गई। दोनों ओर से काफी देर तक चली गोलीबारी के बाद अमित हांसदा मारा गया, जबकि बाकी नक्सली मौके से भाग निकले।

हथियार बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने मौके से एसएलआर समेत कई आधुनिक हथियार बरामद किए हैं।

बड़ी सफलता

चाईबासा पुलिस, झारखंड पुलिस और कोबरा बटालियन के लिए यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अमित हांसदा का मारा जाना नक्सलियों की कमर तोड़ने वाला साबित होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed