Bahragora : थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने नेतृत्व मे पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 19 किलो डोडा के साथ एक को पकड़ा


जमशेदपुर. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के करकट्टा गांव स्थित एनएच-18 पर बुधवार शाम पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान दादा होटल के पास एक मोटरसाइकिल से अवैध डोडा ले जाते हुए एक व्यक्ति को दबोच लिया गया.पुलिस ने बरसोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा गांव निवासी अतुल कुंवर को मौके से गिरफ्तार किया.
---Advertisement---



उसके पास से करीब 19 किलो डोडा बरामद हुआ. इस संबंध में बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 59/2025 दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की. ग्रामीणों का कहना है कि नशे के खिलाफ इस तरह की पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगी.