Breaking News

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को फोन पर धमकी देने वाला सारनाथ से गिरफ्तार। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को फोन पर धमकी देने वाला सारनाथ से गिरफ्तार।

जमशेदपुर – परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व मे चोरी की गुत्थी सुलझाई – सदर अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद जमशेदपुर – परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व मे चोरी की गुत्थी सुलझाई – सदर अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

DC ( उपायुक्त ) कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग की समीक्षा बैठक , रोजगार मेलों का नियमित आयोजन एवं पीवीटीजी समुदाय को नियोजन से जोड़ने का निर्देश DC ( उपायुक्त ) कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग की समीक्षा बैठक , रोजगार मेलों का नियमित आयोजन एवं पीवीटीजी समुदाय को नियोजन से जोड़ने का निर्देश

DC ( उपायुक्त ) श्री कर्ण सत्यार्थी गुड़ाबांदा के कारलाबेड़ा गांव पहुंचे – विकास की जमीनी हकीकत देखी, सड़क, जल मीनार और चेक डैम निर्माण का दिया आश्वासन DC ( उपायुक्त ) श्री कर्ण सत्यार्थी गुड़ाबांदा के कारलाबेड़ा गांव पहुंचे – विकास की जमीनी हकीकत देखी, सड़क, जल मीनार और चेक डैम निर्माण का दिया आश्वासन

भारत मे आतंकी हमला नकाम – ISIS और ग़ज़वा-ए-हिंद मॉड्यूल का भंडाफोड़ , दिल्ली स्पेशल सेल और झारखंड ATS के ज्वाइंट ऑपरेशन में दिल्ली ,मुंबई और रांची से पांच आतंकी गिरफ्तार भारत मे आतंकी हमला नकाम – ISIS और ग़ज़वा-ए-हिंद मॉड्यूल का भंडाफोड़ , दिल्ली स्पेशल सेल और झारखंड ATS के ज्वाइंट ऑपरेशन में दिल्ली ,मुंबई और रांची से पांच आतंकी गिरफ्तार

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को फोन पर धमकी देने वाला सारनाथ से गिरफ्तार।

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को फोन पर धमकी देने वाला सारनाथ से गिरफ्तार।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को फोन पर धमकी देने वाला सारनाथ से गिरफ्तार।

वाराणसी। पिछले कुछ दिनों पहली झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को फोन पर धमकी देते हुए कहा गया बस मैं निकल चुका हूं झारखंड आ कर मार दूंगा इसी आरोप में झारखंड पुलिस ने सारनाथ थाना क्षेत्र के गणपतनगर कॉलोनी पहड़िया निवासी जयंत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से धमकी में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को झारखंड लेकर रवाना हो गई।

---Advertisement---
Embedded Image

कैसे हुआ खुलासा
झारखंड के बोकारो स्टील सिटी थाना में मंत्री ने सोमवार को केस दर्ज कराया था। मंत्री ने शिकायत में बताया था कि उनके मोबाइल पर बार-बार कॉल कर हमले की धमकी दी जा रही है और उन पर रोहिंग्या को संरक्षण देने का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए मोबाइल नंबर की पहचान की और आरोपी जयंत तक पहुंची।

फिल्मी अंदाज में गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने दो दिनों तक उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। गुरुवार को जयंत गाजीपुर की ओर बाइक से भागने की कोशिश कर रहा था। सूचना पर पुलिस ने औड़िहार से पहले रोडवेज बस को तिरछा खड़ा कर रास्ता रोक दिया। जयंत भाग नहीं सका और मौके पर ही दबोच लिया गया।

आरोपी की पृष्ठभूमि
गिरफ्तार जयंत एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुका है और मेडिकल में मास्टर डिग्री के लिए तैयारी कर रहा था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि उसका एक मकान मेघालय के शिलांग में भी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed