Jharkhand ( Jamshedpur )- Ghatsila By Election: विधायक श्री रामदास सोरेन के निधन के बाद रिक्त घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी शुरू, चुनाव आयोग ने ये दिये आदेश

Jamshedpur. झारखंड की घाटशिला विधानसभा के लिए उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का निर्देश दिया है. झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के निधन से घाटशिला विधानसभा सीट खाली हुई है. चुनाव आयोग ने उपचुनाव को लेकर सिर्फ घाटशिला में ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण का आदेश दिया है. राज्य के शेष विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य फिलहाल नहीं कराया जाएगा.


मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर को
चुनाव आयोग द्वारा तय किये गये पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन दो सितंबर, 2025 (मंगलवार) को किया जाएगा. दो से 17 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने या विलोपित करने का दावा और आपत्ति फॉर्म जमा किये जा सकेंगे. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर (सोमवार) को किया जाएगा. चुनाव आयोग ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य निर्धारित किये हैं.