जमशेदपुर – परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व मे चोरी की गुत्थी सुलझाई – सदर अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद


जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने अपराध पर शिकंजा कसते हुए गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। परसुडीह थाना पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

🚨 घटना कैसे हुई
21 अगस्त की शाम पीड़ित समीर गोप इलाज के सिलसिले में खासमहल स्थित सदर अस्पताल गए थे। अस्पताल के बाहर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल (JH22C-6602) खड़ी की थी। इलाज के बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक गायब हो चुकी है। इस घटना से अस्पताल परिसर और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने तत्काल परसुडीह थाना में मामला दर्ज कराया।

🔍 पुलिस की जांच और सुराग
शिकायत दर्ज होते ही थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखी और मुखबिरों को सक्रिय किया। कई दिनों की मेहनत और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की नज़र एक पुराने अपराधी सन्नी मुखी उर्फ कटप्पा (पिता – बबलु मुखी, निवासी सोपोडेरा, गांधी मैदान के पास) पर गई।
👮 गिरफ्तारी और बरामदगी
गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर सन्नी मुखी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके घर की तलाशी के दौरान चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
📜 आरोपी का आपराधिक इतिहास
थाना प्रभारी ने बताया कि सन्नी मुखी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और इससे पहले भी दो बार जेल जा चुका है। इलाके में वह चोरी और लूट जैसी घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है। पुलिस के अनुसार, वह नशे का आदी है और चोरी की वारदातों के जरिए अपनी आदतों को पूरा करता है।
👥 छापेमारी दल
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अविनाश कुमार के साथ सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार, रितेश कुमार, प्रभु राम और अंगरक्षक संतोष कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे।
✅ स्थानीय लोगों में संतोष
इस सफलता के बाद इलाके के लोगों ने परसुडीह पुलिस की सक्रियता की सराहना की है। लोगों का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयों से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आम जनता का भरोसा पुलिस पर और मजबूत होगा।