Breaking News

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को फोन पर धमकी देने वाला सारनाथ से गिरफ्तार। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को फोन पर धमकी देने वाला सारनाथ से गिरफ्तार।

जमशेदपुर – परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व मे चोरी की गुत्थी सुलझाई – सदर अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद जमशेदपुर – परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व मे चोरी की गुत्थी सुलझाई – सदर अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

DC ( उपायुक्त ) कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग की समीक्षा बैठक , रोजगार मेलों का नियमित आयोजन एवं पीवीटीजी समुदाय को नियोजन से जोड़ने का निर्देश DC ( उपायुक्त ) कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग की समीक्षा बैठक , रोजगार मेलों का नियमित आयोजन एवं पीवीटीजी समुदाय को नियोजन से जोड़ने का निर्देश

DC ( उपायुक्त ) श्री कर्ण सत्यार्थी गुड़ाबांदा के कारलाबेड़ा गांव पहुंचे – विकास की जमीनी हकीकत देखी, सड़क, जल मीनार और चेक डैम निर्माण का दिया आश्वासन DC ( उपायुक्त ) श्री कर्ण सत्यार्थी गुड़ाबांदा के कारलाबेड़ा गांव पहुंचे – विकास की जमीनी हकीकत देखी, सड़क, जल मीनार और चेक डैम निर्माण का दिया आश्वासन

भारत मे आतंकी हमला नकाम – ISIS और ग़ज़वा-ए-हिंद मॉड्यूल का भंडाफोड़ , दिल्ली स्पेशल सेल और झारखंड ATS के ज्वाइंट ऑपरेशन में दिल्ली ,मुंबई और रांची से पांच आतंकी गिरफ्तार भारत मे आतंकी हमला नकाम – ISIS और ग़ज़वा-ए-हिंद मॉड्यूल का भंडाफोड़ , दिल्ली स्पेशल सेल और झारखंड ATS के ज्वाइंट ऑपरेशन में दिल्ली ,मुंबई और रांची से पांच आतंकी गिरफ्तार

मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी की अध्यक्षता में ऐतिहासिक फैसला – मानगो बना नया पुलिस अनुमंडल, अपराध नियंत्रण और संसाधन प्रबंधन को मिलेगी नई मजबूती

मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी की अध्यक्षता में ऐतिहासिक फैसला – मानगो बना नया पुलिस अनुमंडल, अपराध नियंत्रण और संसाधन प्रबंधन को मिलेगी नई मजबूती
मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी की अध्यक्षता में ऐतिहासिक फैसला – मानगो बना नया पुलिस अनुमंडल, अपराध नियंत्रण और संसाधन प्रबंधन को मिलेगी नई मजबूती

रांची/जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो क्षेत्र के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। राज्य सरकार ने मानगो को नया पुलिस अनुमंडल बनाने की औपचारिक मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समिति की बैठक में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रस्ताव पर यह बड़ा निर्णय लिया गया।

---Advertisement---
Embedded Image

🔹 मुख्य सचिव के निर्देश

बैठक के दौरान मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में अपराध ग्राफ, उसके ट्रेंड, वर्तमान संसाधन और आवश्यकताओं का समुचित आकलन किया जाना चाहिए। उन्होंने डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता को निर्देश दिया कि जिलों की जरूरतों का अध्ययन कर ऐसी रिपोर्ट तैयार करें, जिससे कानून व्यवस्था के कुशल संधारण के लिए संसाधनों का वैज्ञानिक ढंग से बंटवारा सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने साफ कहा कि –

“यदि हमारे पास सही और अद्यतन डाटा होगा तो अपराध रोकथाम की दिशा में ठोस और प्रभावी रणनीति बनाई जा सकेगी।”

🔹 मानगो में अनुमंडल की आवश्यकता क्यों?

मानगो और उसके आसपास के इलाके — उत्क्रमित थाना मानगो, आजादनगर थाना और ओलीडीह ओपी — बीते कुछ वर्षों से लगातार बढ़ती जनसंख्या, घनत्व और अपराध की विविध प्रकृति से जूझ रहे थे।

  • आर्थिक अपराध,
  • नारकोटिक्स और मादक पदार्थों से जुड़े मामले,

रंगदारी और संगठित अपराध में इजाफा दर्ज किया जा रहा था।

गृह सचिव श्रीमती वंदना डाडेल ने बैठक में कहा कि इन अपराधों पर प्रभावी नकेल कसने के लिए मानगो को अलग पुलिस अनुमंडल बनाना समय की मांग थी।

कौन से क्षेत्र आएंगे नए अनुमंडल में?

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि नए मानगो पुलिस अनुमंडल में निम्न शामिल होंगे –

  • उत्क्रमित थाना मानगो
  • आजादनगर थाना
  • ओलीडीह ओपी

अब तक ये क्षेत्र जमशेदपुर (मुख्यालय) और पटमदा पुलिस अनुमंडल के अधीन आते थे।

🔹 विभागों की सहमति

मानगो पुलिस अनुमंडल गठन को लेकर वित्त सचिव श्री प्रशांत कुमार और कार्मिक सचिव श्री प्रवीण टोप्पो ने अपने-अपने विभाग से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और समिति से अनुमोदन प्राप्त किया।

🔹 बैठक में शामिल अधिकारी

इस अहम बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी के अलावा –

  • गृह सचिव वंदना डाडेल
  • वित्त सचिव प्रशांत कुमार
  • कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो
  • राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव चंद्रशेखर
  • ग्रामीण विकास सचिव के. श्रीनिवासन
  • आईजी नरेन्द्र कुमार सिंह

मौजूद थे।

🔹 मानगो अनुमंडल बनने से क्या होगा लाभ?

विशेषज्ञों का मानना है कि –

  • मानगो में पुलिस का संगठनात्मक ढांचा मजबूत होगा।
  • अपराध पर तेजी से नियंत्रण और निगरानी की क्षमता बढ़ेगी।
  • संसाधनों का संतुलित वितरण सुनिश्चित होगा।

आम जनता को त्वरित पुलिस सेवा और बेहतर कानून-व्यवस्था का लाभ मिलेगा।

स्थानीय लोगों का भी मानना है कि यह फैसला क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed