Jamshedpur – कदमा में 21 वर्षीय मसूद इक़बाल उर्फ़ अयान पर चापड़ से हमला, TMH अस्पताल में भर्ती – पुराने विवाद और पैसों की मांग से जुड़ा मामला, पुलिस की दबिश तेज


जमशेदपुर, 07 सितम्बर।
कदमा थाना क्षेत्र रविवार रात खून-खराबे से दहल उठा। शास्त्रीनगर इमामबाड़ा मैदान के पास 21 वर्षीय मसूद इक़बाल उर्फ़ अयान पर दबंग युवकों ने चापड़ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में उसे प्राथमिक उपचार के बाद टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) रेफर किया गया, जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी और दहशत फैल गई है।

पुलिस-प्रशासन हरकत में, कई पहलुओं पर जांच
घटना की जानकारी मिलते ही कदमा थाना प्रभारी आलोक दुबे दल-बल के साथ TMH पहुँचे और पीड़ित व परिजनों से पूछताछ की। पुलिस अब कई पहलुओं पर जांच कर रही है—क्या यह आपसी विवाद का नतीजा है या पुरानी रंजिश, यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, साक्ष्य जुटाए और पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुराने विवाद और पैसों की मांग का आरोप
पीड़ित की माँ नाज़नी परवीन ने बताया कि अयान का विवाद ईद के तीसरे दिन से ही कुछ युवकों से चला आ रहा था। रविवार रात करीब 9 बजे तौक़ीर उर्फ़ गोरा, तौक़ीर उर्फ़ काटापोका, ज़ैद, दुल्लु, साहिल और इरफ़ान समेत अन्य युवक पहुँचे और अयान से पैसों की मांग करने लगे।
जब अयान ने विरोध किया तो आरोपियों ने चापड़ से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए।
परिवार का आरोप – “लंबे समय से बना रहे थे दबाव”
परिजनों ने कहा कि आरोपी युवक लंबे समय से पैसों के लिए दबाव बना रहे थे और कई बार धमकी भी दी थी। उनका आरोप है कि पुलिस को पहले भी मामले की जानकारी दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। परिवार ने मांग की है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सज़ा दी जाए, ताकि इस तरह की घटनाएँ दोबारा न हों।

इलाके में तनाव, लोगों की चिंता
वारदात के बाद शास्त्रीनगर और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में असामाजिक तत्व लगातार सक्रिय रहते हैं और पुलिस गश्त को बढ़ाने की आवश्यकता है। नागरिकों ने पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।
पीड़ित की हालत स्थिर, परिजन अस्पताल में डटे
डॉक्टरों के अनुसार अयान के शरीर पर गहरे जख्म आए हैं। इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि घायल की हालत फिलहाल स्थिर है। वहीं अस्पताल परिसर में परिजनों और परिचितों की भीड़ लगी रही। सभी न्याय और सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।
👉 फिलहाल कदमा पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर किसी के पास घटना से जुड़ी कोई जानकारी है तो वह तत्काल थाने को सूचित करे।