पूर्वी सिंहभूम में डायरिया अलर्ट : उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, गांवों में कैंप लगाकर हो रही मरीजों की जांचबोड़ाम और पटमदा प्रखंड में मिले मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की त्वरित कार्रवाई


जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के बेलगोडा और पटमदा प्रखंड के पुरनाडीह गांव में डायरिया पीड़ितों की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाए।

मौके पर पहुंची स्वास्थ्य टीम
निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शिविर लगाकर मरीजों की जांच की। लक्षणों के आधार पर दवाएं और चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल और खानपान संबंधी सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया गया।

प्रखंडवार गठित की गई जांच टीम
सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण डायरिया के मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए जिले के सभी प्रखंडों में विशेष जांच टीम गठित की गई है। सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखें और किसी भी डायरिया पीड़ित की तुरंत पहचान कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं।
उपायुक्त ने की अपील
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी को डायरिया के लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीम को सूचित करें। साथ ही, उन्होंने लोगों से उबला पानी पीने, हाथों की स्वच्छता बनाए रखने और खुले में शौच न करने की अपील की।

पेयजल स्रोतों की जांच भी शुरू
जिला प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि प्रभावित गांवों में पेयजल स्रोतों की जांच की जाए। जरूरत पड़ने पर पानी का क्लोरीनेशन भी किया जाएगा ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
➡ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।