सीएनटी ऐक्ट उल्लंघन मामला मे पूर्व मंत्री एनोस एक्का सह पत्नी समेत 9 लोग दोषी करार


आज होगा सीबीआई कोर्ट मे सजा का ऐलान।

झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का, उनकी पत्नी मेनन एक्का और रांची के तत्कालीन एलआरडीसी कार्तिक कुमार प्रभात समेत 9 लोगों को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है। यह फैसला सीएनटी एक्ट के उल्लंघन से जुड़े करीब 15 साल पुराने जमीन घोटाले के मामले में सुनाया गया।
आरोप था कि मंत्री रहते हुए एनोस एक्का ने पद का दुरुपयोग कर फर्जी पतों के सहारे आदिवासी जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त की। इसमें तत्कालीन अधिकारी कार्तिक कुमार प्रभात और अन्य कर्मचारियों ने भी उनकी मदद की। जांच में यह साबित हुआ कि मिलीभगत से बड़े पैमाने पर जमीन खरीदी गई थी।
सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक प्रियांशु सिंह ने इस मामले की पैरवी की। अदालत ने CBI द्वारा पेश किए गए सभी सबूतों को सही मानते हुए सभी आरोपियों को दोषी करार दिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब इनकी सजा पर अंतिम फैसला 30 अगस्त 2025 को सुनाया जाएगा।

