Breaking News

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा मे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा मे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग

जमशेदपुर क्राइम: बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा – SSP पियूष पांडेय एवं CITY SP कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में SIT की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, ₹10.69 लाख नकद, पिस्टल और इनोवा कार बरामद जमशेदपुर क्राइम: बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा – SSP पियूष पांडेय एवं CITY SP कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में SIT की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, ₹10.69 लाख नकद, पिस्टल और इनोवा कार बरामद

24 घंटे बालू का अवैध खनन, हुरलूँग एवं स्वर्णरेखा घाट पर बालू माफियाओं का बोलबाला – माइनिंग विभाग और पुलिस पर उठे सवाल ? 24 घंटे बालू का अवैध खनन, हुरलूँग एवं स्वर्णरेखा घाट पर बालू माफियाओं का बोलबाला – माइनिंग विभाग और पुलिस पर उठे सवाल ?

जमशेदपुर : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभागों को दिए सख्त निर्देश जमशेदपुर : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभागों को दिए सख्त निर्देश

जमशेदपुर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे गुड़ाबांदा प्रखंड के कारलाबेड़ा गांव, सड़क, पेयजल और सिंचाई विकास का दिलाया भरोसा जमशेदपुर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे गुड़ाबांदा प्रखंड के कारलाबेड़ा गांव, सड़क, पेयजल और सिंचाई विकास का दिलाया भरोसा

झारखंड में सूर्या हांसदा एनकाउंटर का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब यह मामला दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) तक पहुँच गया है।

---Advertisement---
Embedded Image

आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता ने आयोग में आवेदन देकर इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच की मांग की थी। आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए 27 अगस्त को केस संख्या 1031/34/9/2025 दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आजसू का दावा
आजसू पार्टी ने घटना के बाद लगातार दस दिनों तक ज़मीनी स्तर पर तथ्य जुटाए और 21 अगस्त को आयोग को पत्र लिखकर निष्पक्ष जाँच की मांग की थी।
पार्टी का कहना है कि सूर्या हांसदा मुख्यधारा से जुड़े हुए व्यक्ति थे। वे चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे और किसी भी मामले में अदालत ने उन्हें वांटेड घोषित नहीं किया था।

संजय मेहता का बयान
आजसू महासचिव संजय मेहता ने कहा –

“सूर्या हांसदा की मौत पुलिस एनकाउंटर में होना बेहद गंभीर मामला है। सजा देने का अधिकार अदालत का है, पुलिस का नहीं।”

उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई।

सरकार और पुलिस पर आरोप
संजय मेहता ने झारखंड सरकार और पुलिस पर आदिवासी समुदाय को फर्जी मुकदमों और फर्जी एनकाउंटर के जरिए दबाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि—

राज्य में पुलिस और माफियाओं की गठजोड़ ने पुलिस की छवि को गंभीर रूप से धूमिल किया है।

रॉबिनहुड छवि दिखाने के नाम पर फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं।

पुलिस की कार्यशैली से जनता के बीच गहरा अविश्वास पैदा हो गया है।

बड़ी मांग
आजसू पार्टी का कहना है कि अब समय आ गया है जब राज्य में पुलिसिंग की दिशा और शैली पर व्यापक बहस हो और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगे।

About The Author

Recent Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed