सरायकेला – कपाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी ठगी का भंडाफोड़ किया है। यहाँ संचालित हो रही एक फर्जी कंपनी ने नौकरी का झांसा देकर सैकड़ों युवाओं से लाखों रुपये की ठगी की है।


जानकारी के अनुसार, कंपनी के संचालकों ने बेरोजगार युवकों को आकर्षक विज्ञापन और लालच देकर अपने जाल में फँसाया। युवाओं से पहले पंजीकरण शुल्क और ट्रेनिंग फीस के नाम पर पैसे लिए गए। इसके बाद उन्हें भरोसा दिलाया गया कि विभिन्न प्राइवेट कंपनियों और प्रतिष्ठानों में उनकी नौकरी पक्की कराई जाएगी। लेकिन जैसे ही युवकों ने पैसे जमा कर दिए, कंपनी के जिम्मेदार लोग धीरे-धीरे गायब होने लगे और किसी को नौकरी नहीं मिली।

स्थानीय लोगों की शिकायत और पीड़ित युवाओं के आक्रोश के बाद पुलिस हरकत में आई और कंपनी के दफ्तर पर छापेमारी की। छापेमारी में कई दस्तावेज़, रजिस्टर और युवाओं से लिए गए पैसों से जुड़ी रसीदें बरामद की गई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कंपनी से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है।


गौरतलब है कि बीते 24 घंटे के भीतर ही इसी तरह के दो मामले गोविंदपुर थाना और घाटशिला थाना क्षेत्र से भी उजागर हो चुके हैं। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से साफ है कि फर्जी नौकरी दिलाने वाले गिरोह झारखंड में सक्रिय हैं, जो बेरोजगारी और युवाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से शोषित कर रहे हैं।

पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि किसी भी तरह की नौकरी या भर्ती प्रक्रिया में पैसे का लेन-देन करने से पहले कंपनी की वैधता और पंजीकरण की पूरी तरह जांच कर लें, ताकि वे ठगी का शिकार न हों।