Jamshedpur Sonari Police In Action: जमशेदपुर में लूटकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार, सोने का लॉकेट और बाइक बरामद

Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड का पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया। 27 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजे मरीन ड्राइव रोड डोबो ब्रिज स्थित गोल चक्कर के पास ट्रक संख्या BR27AG 7265 के चालक से दो अपराधियों ने सोने का लॉकेट छीन लिया और मौके से फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस ने त्वरित छापेमारी अभियान शुरू किया।


पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरंग नगर, गोलमुरी निवासी 25 वर्षीय हरदीप सिंह और सर्कस मैदान, गोलमुरी निवासी 29 वर्षीय विक्की सिंह उर्फ लंगर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटा गया सोने का लॉकेट और अपराध में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल JH05BN5469 बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।