गुडाबाँधा प्रखंड में हाथी के हमले से युवक की मौत, झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाडंगी पहुँचे परिजनों से मिलने

गुडाबाँधा प्रखंड के बालूजुड़ी गाँव निवासी उप-मुखिया सपन पाल के भाई सरोज पाल की परसों देर रात हाथी के हमले में मौत हो गई थी। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
---Advertisement---


आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी मृतक के घर पहुँचे और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस दौरान उन्होंने जिला वन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक घाटशिला तथा बैंक ऑफ इंडिया ज्वालकाटा शाखा और जिला स्तरीय अधिकारियों से बातचीत कर सरकारी व संस्थागत प्रावधानों के अंतर्गत मिलने वाली मुआवजा राशि की प्रक्रिया को तेज करने का आग्रह किया।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।