Breaking News

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा मे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा मे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग

जमशेदपुर क्राइम: बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा – SSP पियूष पांडेय एवं CITY SP कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में SIT की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, ₹10.69 लाख नकद, पिस्टल और इनोवा कार बरामद जमशेदपुर क्राइम: बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा – SSP पियूष पांडेय एवं CITY SP कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में SIT की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, ₹10.69 लाख नकद, पिस्टल और इनोवा कार बरामद

24 घंटे बालू का अवैध खनन, हुरलूँग एवं स्वर्णरेखा घाट पर बालू माफियाओं का बोलबाला – माइनिंग विभाग और पुलिस पर उठे सवाल ? 24 घंटे बालू का अवैध खनन, हुरलूँग एवं स्वर्णरेखा घाट पर बालू माफियाओं का बोलबाला – माइनिंग विभाग और पुलिस पर उठे सवाल ?

जमशेदपुर : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभागों को दिए सख्त निर्देश जमशेदपुर : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभागों को दिए सख्त निर्देश

जमशेदपुर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे गुड़ाबांदा प्रखंड के कारलाबेड़ा गांव, सड़क, पेयजल और सिंचाई विकास का दिलाया भरोसा जमशेदपुर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे गुड़ाबांदा प्रखंड के कारलाबेड़ा गांव, सड़क, पेयजल और सिंचाई विकास का दिलाया भरोसा

जेएससीए(JSCA) स्टेडियम का नामकरण दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर हो – कुणाल षड़ंगी

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने कहा कि जिस तरह अहमदाबाद स्थित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पर रखा गया है, उसी तरह झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) स्टेडियम का नामकरण झारखंड के जनक, दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के नाम पर होना चाहिए।

---Advertisement---
Embedded Image

उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का योगदान केवल झारखंड तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में भी अविस्मरणीय है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें सम्मान दिलाने के लिए रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम को उनके नाम पर किया जाना चाहिए।

कुणाल षड़ंगी ने कहा कि आज के दौर में क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सशक्त खेल है। झारखंड की पहचान भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बनी है—चाहे जेएससीए स्टेडियम हो या महेंद्र सिंह धोनी। उसी तरह दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी वह अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलनी चाहिए जिसके वे हकदार हैं। जेएससीए स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखा जाता है तो यह सम्मान उन्हें वैश्विक स्तर पर मिलेगा और झारखंड की विशिष्ट पहचान और मजबूत होगी।

उन्होंने आगे बताया कि झारखंड की जनता इस समय दिशोम गुरु को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग कर रही है। इसी कड़ी में राज्य भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर अपने विचार व संदेश दर्ज कर रहे है ।

About The Author

Recent Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed