Jamshedpur Kadma Police In Action: जमशेदपुर पुलिस ने टेंपो चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, 7 टेंपो और भारी मात्रा में सामान बरामद


City SP कुमार शिवाशीष ने मामले का खुलासा करते हुए बताये की कुछ दिनों पूर्व एक शिकायत दर्ज किया गया था जिसमें लिखित आवेदन पर टेंपो चोरी का आरोप लगाया गया था। इस पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के तीनों आरोपियों, मो. रईस, शौकत अली और मो. असगर को गिरफ्तार किया।
यह गैंग लंबे समय से चोरी की ऑटो की खरीद-बिक्री और पार्ट्स बेचने का धंधा चला रहा था। आरोपी सौकत अली शहर समेत आसपास के इलाकों में ऑटो की चोरी करता था। इसके बाद मो. रईस चोरी की गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर से छेड़छाड़ कर फर्जी आरसी तैयार करता और गाड़ियों को बेच देता ।

पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य चोरी के टेंपो को विभिन्न कंपनियों से चुराकर उन्हें 70 से 80 हजार रुपये में बेच देते थे। आरोपियों के पास से टेंपो की चोरी के लिए उपयोग किए जाने वाले औजार जैसे, जैक, ब्लोअर, ब्रेक ड्रिल, हेड, रेगुलेटर, पाना, कटर मशीन, ड्रिल मशीन और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि यह गैंग जमशेदपुर के अलावा रांची, सरायकेला और अन्य जिलों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वहीं रईस के कपाली स्थित ऑटो गैरेज में चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स को अलग-अलग कर बेचने का काम भी किया जाता था।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और संभव है कि इस गिरोह से जुड़े और भी नाम सामने आएं।
गिरफ्तार आरोपी चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
ऑटो चोरी इस बड़े नेक्सास का खुलासे द्वारा पुलिस ने शहर में बढ़ रही ऑटो चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता बताया है।