शिबू सोरेन व रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि देने भारी बारिश के बाद भी उमड़े लोग, माइकल जॉन सभागार में कोल्हान स्तरीय शोकसभा , गुरुजी को भारत रत्न दिलाने के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान


जमशेदपुर। गुरुजी विचार मंच, पूर्वी सिंहभूम की ओर से रविवार को बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कोल्हान स्तरीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दिवंगत दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन की स्मृति को समर्पित था।
लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग सभागार पहुँचे और दोनों महान नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। सभा में उनके संघर्षपूर्ण जीवन, समाजसेवा और जनहित के कार्यों को याद किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में गुरूजी विचार मंच की ओर से झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने लोगों को मंच और उसके उद्देश्य की जानकारी दी और कहा कि शिबू सोरेन और रमदास सोरेन राजनीति को सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ उठाने और समाज उत्थान का जरिया मानते थे। उनकी निष्ठा, सादगी और संघर्षशीलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित करने की माँग को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया साथ ही हज़ारों लोगों ने अपने संदेश भी लिखे।
गुरुजी विचार मंच ने घोषणा की कि झारखंड भर में आगे भी इस तरह के कार्यक्रम और संगोष्ठियों का आयोजन कर गुरुजी की विचारधारा और जनहित की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का अभियान जारी रहेगा।

श्रद्धांजलि सभा में शामिल प्रमुख अतिथियों में झारखंड सरकार के राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक संजीव सरदार, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सविता महतो, विधायक सुखराम उरांव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिनेश सारंगी, पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, उपाध्यक्ष ज्योति मथारू, ज़िला परिषद अध्यक्ष बारी मूर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, ज़िप सदस्य पारितोष सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, पूर्व ज़िलाध्यक्ष विजय खान, उद्योगपति आरके अग्रवाल, लोयोला स्कूल के प्राचार्य फॉदर विनोद, एनआईटी डीएवी के प्राचार्य ओपी मिश्रा, वरीय समाजसेवी अंजली बोस, रीता पातर, चेंबर ऑफ कमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, यंग इंडियन के अंकित कौटिया, वरीय चिकित्सक आईएमए के अध्यक्ष डॉ जीसी मांझी, एमजीएम के प्राचार्य डॉ दिवाकर हांसदा, डॉ. मंदार साह, डॉ. सुजीत कुमार, अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, बहरागोडा कॉलेज के प्राचार्य बालकृष्ण बेहरा, दूर्गा पूजा सेंट्रल कमिटी के आशुतोष सिंह, झामुमो नेता मोहन कर्मकार, राजू गिरी, पवन सिंह, गणेश चौधरी, प्रमोद लाल, शेख बदरूद्दीन, महावीर मुर्मू, सागेन पूर्ति, बब्बन राय, गणेश माहली, सरोज महापात्र, गोल्डी तिवारी, अजय रजक, राजेश सिंह, वीरसिंह सुरीन, अरुण सिंह राजा , सिमरन भाटिया, अभिजीत सरकार, इंद्रजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, दमनप्रीत सिंह, जदयू नेता सुबोध श्रीवास्तव, आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह, बिमल बैठा, भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद, चंचल भाटिया, सतप्रीत सिंह सोमू, एडीएल सोसाइटी, गुजराती सनातन समाज, उत्कल एसोसिएशन, सिख समाज, बंगभाषी समाज, पुलिस एसोसिएशन और जिला शिक्षक संघ के प्रतिनिधि शामिल थे।
इनके अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक व व्यावसायिक संगठनों के हज़ारों लोगों ने भी पहुँचकर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।