बिस्टुपुर थाना अंतर्गत बिस्टुपुर मैन मार्केट एरिया में जुआ , लॉटरी और मटका का धंधा बेखौफ़ जारी , ना कानून का डर ना खौफ


जमशेदपुर के बिस्टुपुर मेन मार्केट में चुन्नासाह मजार वाली गली के आसपास खुलेआम लॉटरी और मटका का खेल संचालित किया जा रहा है। यहाँ दिनदहाड़े लोग सट्टे का खेल खेलते और खिलाते नज़र आते हैं, मानो कानून का कोई डर ही न हो।

स्थानीय लोगों की राय
कई लोगों का कहना है कि इस गली में कुछ प्रभावशाली लोगों की छत्रछाया में यह कारोबार फल-फूल रहा है। लोग शिकायत करने से भी डरते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं उनके खिलाफ ही मुसीबत न खड़ी हो जाए।
स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों के अनुसार, यह अवैध कारोबार कई महीनों से लगातार चल रहा है। शाम ढलते ही यहां भीड़ जुटने लगती है और गली में नकद लेन-देन का खेल खुलकर खेला जाता है। आस-पास के इलाकों से भी लोग यहां पहुंचते हैं और यह पूरा खेल बिना किसी रोक-टोक के चलता है।
प्रशासन पर सवाल
आश्चर्य की बात यह है कि यह सब कुछ मुख्य बाज़ार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में हो रहा है, जहां पुलिस गश्त आम बात है। सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन को इसकी खबर नहीं है, या फिर अनदेखी जानबूझकर की जा रही है?
युवाओं पर असर
सबसे चिंताजनक बात यह है कि इसमें नाबालिग और बेरोजगार युवक भी शामिल हो रहे हैं। आसान कमाई के लालच में वे जुए और सट्टेबाजी के इस जाल में फँस रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस अवैध धंधे पर रोक लग सके और युवाओं को इस जाल से बचाया जा सके।