आज़ादनगर थाना प्रभारी चन्दन कुमार ने उनके क्षेत्र मे नकेल कसने के लिए असामाजिक तत्वों पर की बड़ी कार्रवाई

आज़ादनगर थाना क्षेत्र के येसु भवन, कुंवर बस्ती, चाणक्यपुरी इलाके में असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने शुक्रवार देर शाम विशेष छापेमारी अभियान चलाया।


जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के जमावड़े और अवैध गतिविधियों की शिकायतें की जा रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने अचानक इलाके में दबिश दी।

छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को अड्डेबाज़ी और ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियों से दूर रहने की सख़्त हिदायत दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में इस तरह की गतिविधियाँ दोहराई गईं तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया, वहीं आम लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से इलाके में असामाजिक लोगों का जमावड़ा रहने से वे परेशान थे। पुलिस की छापेमारी से उन्हें उम्मीद है कि अब माहौल शांतिपूर्ण रहेगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र की शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।