Jamshedpur – “उलीडीह थाना के नाक के नीचे न्यू उलीडीह में राजश्री लॉटरी का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। सवाल उठता है—क्या पुलिस प्रशासन की नज़रों से यह सब अनदेखा है, या फिर अनदेखी की जा रही है?”

उलीडीह थाना के नाक के नीचे न्यू उलीडीह में खुलेआम चल रही राजश्री लॉटरी का धंधा

“पुलिस थाने से मेहज़ 500 मीटर की दूरी पर ऐसा धंधा खुलेआम चलेगा तो आम जनता को कैसे भरोसा होगा कि कानून का राज है?”


“उलीडीह थाना के नाक के नीचे न्यू उलीडीह में राजश्री लॉटरी का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। सवाल उठता है—क्या पुलिस प्रशासन की नज़रों से यह सब अनदेखा है, या फिर अनदेखी की जा रही है?”
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है । थाना के महज़ कुछ कदमों की दूरी पर न्यू उलीडीह में राजश्री लॉटरी का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉटरी का यह धंधा लंबे समय से पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे संचालित हो रहा है। दिन-रात यहाँ लोगों की भीड़ लगी रहती है। गरीब और बेरोज़गार लोग तेज़ कमाई के लालच में अपनी मेहनत की कमाई यहाँ गँवा रहे हैं।
लोगों का आरोप है कि इस धंधे से स्थानीय युवाओं में नशे और अपराध की प्रवृत्ति भी बढ़ रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि थाना से इतनी नज़दीकी में चल रहे इस अवैध कारोबार पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई ।
अस्थानीय लोगो ने अपनी पहचान ना उजागर करने के सर्त पर बताया की उलीडीह थाना के कुछ पुलिस वाले यहा आकर हफ्ता लेते है , कुछ पत्रकार भी यह आते है और हफ्ता लेते है ।
गंभीर मामला एवं बस्ती वासियो का आरोप
उनसे पूछे जाने पर की आप लोग कैसे पहचानते है की वो पुलिस वाले और पत्रकार ही होते है ?
तो वहा के लोगो ने बताया की वो जब इस बात की जानकारी देने थाना गये तो वहा वो लोग मौजूद थे जो पैसे लेने आते है और रहा पत्रकार की बात तो जो लोग पैसे लेने आते है उनके गले मे और पेंट के साइड मे उनका प्रेस लिखा हुआ ID CARD लटका हुआ रहता है ।
हम बेस्टिवाशी जब उनका विरोध करते है तो हमें थाने के लोग और प्रेस वालो के तरफ से झूठा केस मे फसा देने और गली दिया जाता है , बस्तिवाशियों ने बताया की बहुत जल्द वो सब मिलकर इस बात की शिकायत SSP और DC से करेंगे और ऐसे लोगो पर कड़ी करवाई की मांग करेंगे ।
लोगो मे प्रशाशन के खिलाफ नाराज़गी
अब देखना होगा कि प्रशासन कब जागता है और न्यू उलीडीह में चल रहे इस राजश्री लॉटरी के कारोबार पर रोक लगाने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।
महत्पूर्ण बाते
*इस वीडियो मे आप देख सकते है एक छोटा सा बच्चा जिसकी उम्र लग भग 10 – 13 साल का बच्चा मोबाइल के द्वारे ये राजश्री लॉटरी को खेला रहा है आखिर उसकी मानसिकता क्या होगा और वो किस और जा रहा है ।
इस तरह ना जाने कितने बच्चे इस लॉटरी के अन्धकार मे अपनी मासूमियत खो रहे है और अपना बचपना खो रहे है ।