SSP पियूष पाण्डेय तथा ग्रामीण SP ऋषभ गर्ग की उपस्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक और थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन , लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश

📰 ग्रामीण क्षेत्र में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश


जमशेदपुर, 19 अगस्त 2025 –
आज वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) की उपस्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक और थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

बैठक में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से पूर्व से लंबित कांडों, वारंट और कुर्की मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। इसके साथ ही पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन की स्थिति की समीक्षा की गई।

बैठक में CCTNS, केस निपटारा, प्रिवेंटिव पुलिसिंग, लंबित पॉक्सो मामलों, ई-साक्ष्य, क्षेत्र में सघन गश्ती और आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी जैसे विषयों पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि विधि-व्यवस्था संधारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना तथा अपराधों पर अंकुश लगाना था।