Breaking News

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा मे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा मे युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग

जमशेदपुर क्राइम: बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा – SSP पियूष पांडेय एवं CITY SP कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में SIT की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, ₹10.69 लाख नकद, पिस्टल और इनोवा कार बरामद जमशेदपुर क्राइम: बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा – SSP पियूष पांडेय एवं CITY SP कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में SIT की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, ₹10.69 लाख नकद, पिस्टल और इनोवा कार बरामद

24 घंटे बालू का अवैध खनन, हुरलूँग एवं स्वर्णरेखा घाट पर बालू माफियाओं का बोलबाला – माइनिंग विभाग और पुलिस पर उठे सवाल ? 24 घंटे बालू का अवैध खनन, हुरलूँग एवं स्वर्णरेखा घाट पर बालू माफियाओं का बोलबाला – माइनिंग विभाग और पुलिस पर उठे सवाल ?

जमशेदपुर : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभागों को दिए सख्त निर्देश जमशेदपुर : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभागों को दिए सख्त निर्देश

जमशेदपुर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे गुड़ाबांदा प्रखंड के कारलाबेड़ा गांव, सड़क, पेयजल और सिंचाई विकास का दिलाया भरोसा जमशेदपुर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे गुड़ाबांदा प्रखंड के कारलाबेड़ा गांव, सड़क, पेयजल और सिंचाई विकास का दिलाया भरोसा

परसुडीह रवि यादव गोलिकांड मे पुलिस को मिली सफलता , 24 घंटे मे खुलासा , स्कूल और मोबाइल बरामद , 3 गिरफ्तार भेजे गये जेल

जमशेदपुर सिटी SP कुमार शिवाशीष ने पुरी जानकारी दी

जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में युवक रवि यादव पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में बागबेड़ा गुदड़ी मार्केट निवासी समीर कुमार सिंह उर्फ पांडू (19), कीताडीह निवासी संजय वर्मा (21) और विवेक साह (19) शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से काले रंग की स्कूटी और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

---Advertisement---
Embedded Image

परसुडीह गोलीकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार – स्कूटी और मोबाइल बरामद 🚨

जमशेदपुर | पूर्वी सिंहभूम

परसुडीह थाना क्षेत्र के किटाडीह ग्वालापट्टी में 5 अगस्त 2025 की शाम हुई गोलीकांड की गुत्थी पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझा ली। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी तथा मोबाइल फोन बरामद किया है।

घटना कैसे हुई

पुलिस के अनुसार, घायल रवि यादव का कुछ महीने पहले निहाल तिवारी के साथ मारपीट का विवाद हुआ था, जो समझौते के जरिए खत्म कर दिया गया था। लेकिन समझौते के बाद से ही निहाल तिवारी अपने साथियों के साथ मिलकर रवि यादव की हत्या की योजना बना रहा था।

5 अगस्त की शाम करीब 5:38 बजे, निहाल तिवारी और समीर कुमार सिंह उर्फ पांडु स्कूटी (JH05CE-5462) पर सवार होकर किटाडीह ग्वालापट्टी नाला के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान रवि यादव ने उन्हें देखकर अपनी गाड़ी रोकी और समीर से विवाद करने लगा। विवाद के बीच निहाल तिवारी ने बैग से पिस्टल और कट्टा निकालकर 5–6 राउंड फायरिंग की, जिससे रवि यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद दोनों आरोपी स्कूटी से फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई

घटना के बाद परसुडीह थाना कांड संख्‍या-102/25, दिनांक-06/08/2025, धारा-109(1)/126(2)/127(2)/61(2)/3(5) BNS 2023 एवं 27 Arms Act के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक, वि0ब्य0 पूर्वी सिंहभूम के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर मामले के मुख्य आरोपी समीर कुमार सिंह उर्फ पांडु, संजय वर्मा उर्फ संजु वर्मा और बिबेक साह को गिरफ्तार किया।

बरामदगी

काला रंग का होंडा डियो स्कूटी (JH05CE-5462)

सैमसंग कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

समीर कुमार सिंह उर्फ पांडु (19 वर्ष), पिता-स्व. रामराज सिंह, निवासी रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी, क्वा. नं. 99/1, नियर गुदड़ी मार्केट, थाना-बागबेड़ा।

संजय वर्मा उर्फ संजु वर्मा (21 वर्ष), पिता-मनोज वर्मा, निवासी किटाडीह राजू बगान, नियर मंशा मंदिर, थाना-परसुडीह।

बिबेक साह (19 वर्ष), पिता-अजय साह, निवासी किटाडीह राजू बगान, नियर मंशा मंदिर, थाना-परसुडीह।

पुलिस टीम

तौकिर आलम, पुलिस उपाधीक्षक, वि0ब्य0, पूर्वी सिंहभूम

अविनाश कुमार, थाना प्रभारी, परसुडीह

रितेश कुमार, पु0अ0नि0, परसुडीह थाना

अरुण कुमार, पु0अ0नि0, परसुडीह थाना

गौतम कुमार वर्मा, पु0अ0नि0, परसुडीह थाना

संदीप कुमार सिंह, स0अ0नि0, परसुडीह थाना एवं सशस्त्र बल

पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी निहाल तिवारी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

About The Author

Recent Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed