माँ के प्यार और संघर्ष से भरी ‘ माँ ‘ गाना हुआ रिलीज।
त्रिपाठी बाबा, पूजा सिंह, माधव गिरी की अभिनय को लोगों ने सराहा ।







जमशेदपुर: इस दुनिया में किसी भी चीज को माँ के प्यार से नहीं तौला जा सकता… माँ में ममता, स्नेह, वात्सल्य, त्याग, संघर्ष समाहित रहता है.. इसलिए माँ शब्द अपने आप में बहुत प्रभाव शाली शब्द है ..इन सभी भावों को दिखाता एक वीडियो संगीत माँ के आँचल है ।’ जमशेदपुर के तुलसी भवन में शुभारंभ हुआ.वीडियो के रिलीज़ होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. यह संगीत यू ट्यूब के टीबी सीरीज चैनल पर रिलीज हुआ है.वीडियो सौन्ग के मुख्य कलाकार अभय कुमार त्रिपाठी (त्रिपाठी बाबा), पूजा सिंह, माधव गिरी, साक्षी आदि कलाकारों ने अभिनय किया है. संगीत रिलीज के मौके पर शहर के उभरते हास्य कलाकार दीपक मिश्रा उपस्थित थे, इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए अतिथीयों को अपने मिमीक्री से खुब मनोरंजन किया.
इस अवसर पर वीडियो संगीत के मुख्य कलाकार त्रिपाठी बाबा ने कहा कि वीडियो के गीत और संगीत बहुत ही खूबसूरत बना है, और लोगों को खुब पसंद आ रहा है. इस वीडियो संगीत का निर्देशन अमित राज ने किया है, वहीं संगीत हर हर शंभु फेम आकाश देव ने दिया है. रिलीज के मौके पर त्रिपाठी बाबा ने आगे कहा कि माँ वीडियो संगीत में माँ और बेटे के पवित्र रिश्ते को दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि वीडियो में दिखेगा किस प्रकार माँ अपने बेटे को बचपन से पाल पोष कर बड़ा कर उसे अपने पैर पर खडा करती है, फिर एक दिन माँ दुनिया को छोड़कर चली जाती है, ऐसे में बेटे की दुनिया उदास हो जाता है. वहीं अभिनेत्री पूजा सिंह ने कहा कि उन्हें माँ का अभिनय करने में काफी अच्छा लगा, माँ के अभिनय करना आसान नहीं था, क्योंकि शूटिंग के दौरान कभी रोना, हंसना, बच्चे को प्यार करना, फिर कभी डाँटना ऐसे में चेहरे का हाव भाव सबको कैरेक्टर के अनुरूप चेंज करना पड़ता था, उन्होंने कहा इस वीडियो में काम करके अच्छा लगा. वीडियो में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में माधव गिरी ने बताया कि उन्होंने कैमरे के सामने पहली बार एक्टिंग करने का मौका मिला बहुत ही अच्छा अनुभव रहा, उन्होंने कहा कि आगे और भी वीडियो प्रोजेक्ट और वेब सीरीज कर रहा हूँ…
इस अवसर पर त्रिपाठी बाबा, पूजा सिंह, अमित राज, दीपक मिश्र, मनोज पांडे, विवेक सिंह, माधव गिरी, साक्षी आदि कलाकार उपस्थित थे.